
बारिश ने छिना बुजुर्ग महिला का आशियाना, क्षतिपूर्ति राशि के लिए एसडीएम से लगाई गुहार
पुलस्त शर्मा मैनपुर – बीते तीन दिनों से हो रही रूकरूक कर तेज बारिश से खेती किसानी के कार्य मे भले ही तेजी आई है लेकिन यह बारिश किसी के लिए वरदान तो किसी के लिए आफत बनकर बरसी है। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़गडी के आश्रित ग्राम जरहीडीह मे अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला चैती बाई पति स्वर्गीय मंगलुराम सोरी उम्र 70 वर्ष जाति गोड़ 2 दिन पूर्व रात मे अकेली अपने मकान मे सोयी हुई थी उस रात भारी बारिश आंधी तूफान बुजुर्ग महिला के लिए आफत बन कर आई

करीबन 10 बजे के आसपास मकान बारिश से धराशाई हो गया ईट, खपरैल, बाँस, बल्ली गिर गया जैसे तैसे मकान ढहने से पहले बुजुर्ग महिला ने अपनी तो जान बचा ली लेकिन बारिश से महिला से उसका आशियाना ही छिन लिया। गरीब बुजुर्ग महिला कहती है कि मारने वालो से बचाने वाला बड़ा होता है। दूसरे के घर मे शरण लेने के बाद असहाय बुजुर्ग महिला ने मैनपुर एसडीएम डॉक्टर तुलसीदास मरकाम से क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग किया है वहीं इस संबंध में जानकारी लगने के बाद अड़गड़ी के युवा सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने तत्काल हल्का पटवारी से स्थल निरीक्षण जांच कराते हुए 6-4 के तहत सहायता राशि दिलाने की बात कही गई।
