खेल अकादमी रायपुर के लिए चयनित हुई कस्तूरबा की छात्राएं
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रजपुरी कला लखनपुर की चार छात्राएं अनीता प्रजापति ,बबली राजवाड़े, प्रियांशी महंत ,एवं विनीता एक्का तथा अंबिकापुर कस्तूरबा की मरियम केरकेट्टा , अनुष्का टोप्पो एवं करिश्मा एक्का तीन छात्राओं का चयन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गतआवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर के लिए हुआ है ।इन छात्रों ने चयन प्रक्रिया के लिए आयोजित राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के दौरान बिलासपुर और रायपुर दोनों ही जगह चयन हेतु ट्रायल में भाग लिया था। जिसमें अंबिकापुर एवं लखनपुर की कुल सात छात्राएं रायपुर खेल अकादमी के लिए चयनित हुई। जो कि पूरे कस्तूरबा परिवार तथा सरगुजा जिले के लिए गौरव की बात है ।इस उपलब्धि पर रायपुर जाने से सभी छात्राएं आदरणीय कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान सर से मुलाकात कर की। कलेक्टर सर द्वारा बच्चों की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की लिए बच्चों को शुभकामनाएं दिए।बच्चों को भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन हेतू प्रोत्साहित करते हुए उनके शानदार सफलता पर जाने से पहले लंच की व्यवस्था सरगवा पैलेस में कराई ।सभी छात्राओं ने इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया एवं कलेक्टर महोदय को धन्यवाद दिया । छात्राओ के 12वीं तक की पढ़ाई एवं खेल की सारी व्यवस्था खेल अकादमी के द्वारा की जाएगी। जहां बच्चे अपने सुनहरे भविष्य के सपने को पूरा कर सकेंगे। इस अवसर पर छात्राओं के साथ समग्र शिक्षा डीएमसी श्री रविशंकर तिवारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से सहायक संचालक राम कुमार सिंह ,जिला खेल अधिकारी श्री देवेंद्र सिन्हा तथा कस्तूरबा लखनपुर अधीक्षिका श्रीमती अनुराधा सिंह एवं अंबिकापुर अधीक्षिका श्रीमती गुलाब खेस उपस्थिति रही।