मैनपुर

जाड़ापदर में माता पहुंचानी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

Share this

जाड़ापदर में माता पहुंचानी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 4 किमी दूर ग्राम जाड़ापदर में मंगलवार को माता शीतला (पहुचानी) का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान ग्राम देवी माता शीतला से आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित सुबह से लेकर दोपहर तक माता शीतला मंदिर पहुंचते रहे दर्शनार्थियों के हुजुम उमड़ने से शीतला मंदिर मार्ग पर मेले सा माहौल रहा।

गांव के सभी लोगों ने शीतला मंदिरों में पहुंचकर मां शीतला की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि तथा निरोग रहने व फसलों को कीट व्याधि से बचाने की कामना भी की गई। दोपहर तीन बजे ठंडई छिड़काव शुरू किया गया। वर्षों पुरानी परंपरा है कि माता पहुंँचानी के दिन भक्त शीतला मंदिर पहुंँचकर छोटी माता, गलवा माता और बड़ी माता जैसे संक्रमित रोगों से निजात पाने के साथ ही सुख समृद्धि का मनोकामना लेकर यहां पूजा-अर्चना करते है। इस दौरान अमृतलाल नागेश, झांकर बुधराम, बैगा सुखराम नेताम, सरपंच हरचंद ध्रुव, कोसिंग नेताम, कृष्ण नागेश, नवल ध्रुव, पुसाहू ध्रुव, नेयाल नेताम, विशेश्वर नागेश सुखचंद विश्वकर्मा शंकर लाल ध्रुव, मधु नागेश चंदा नागेश, मिथलेश नागेश, शिवकुमार सोनवानी, जितेंद्र विश्वकर्मा, विजय बहादुर, रविन्द्र नागेश, सोनू नागेश, मोहन ध्रुव, बालचंद्र नागेश, गामिधार यादव, बोध नागेश, अभिराम नागेश, यशवंत नागेश, बलराम नागेश, सुखदेव यादव, लछिन्दर नागेश, महेंद्र नागेश, प्रभू लाल बघेल, गोपाल ध्रुव, डोमार ओटी, नितेश नायक, जगेन्द्र यादव, देवी यादव, घनश्याम बंजारा, गैंदलाल ध्रुव, योगेश मांडवी, चौहान नेताम, विजय जगत, बनसिंग नागेश, गणेश विश्वकर्मा सहित गांव के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *