जिला आटो संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला 40 साल के इतिहास में पहली बार महिला अध्यक्ष पद हेतु मैदान में उतरी
बिलासपुर।जिला ऑटो संघ बिलासपुर के चुनाव के लिए रविवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। जिला ऑटो संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी पूर्व ऑटो संघ अध्यक्ष मनोज श्रीवास एवं मधुसूदन राव को बनाया गया है चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिला ऑटो संघ के 21 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए रविवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए हैं जिसमें सभी पदों के लिए 14 लोगों ने नामांकन जमा किया है। चुनाव अधिकारी मनोज श्रीवास व मधुसूदन राव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी, मॉरीस हेल, अजय पाणिकर, संतुला देवी पाटले ने नामांकन जमा किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए जीवन बंजारे, नारायण पात्रे, अब्दुल रज्जाक, गोविंद राम साहू, सचिव पद के लिए जराट व्हेल हाल ट्रेन, अशोक यादव ने नामांकन दाखिल किया है। सहसचिव पद के लिए जितेंद्र खाडे तथा रामकुमार बघेल कोषाध्यक्ष पद के लिए फिरोज खान राकेश वर्मा चुनाव मैदान में है। जिला ऑटो संघ के पांच पद के चुनाव में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है आज चुनाव अधिकारी ने दोपहर 300 बजे उन्हें चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया है चुनाव प्रचार के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है 20 जुलाई शनिवार शाम तक चुनाव प्रचार कर सकते हैं। 21 जुलाई को त्रिवेणी सभागार में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी और उसके तत्काल बाद वोटो की गिनती होगी और चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। मतदान में इस बार करीब 2000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए अब तक तीन दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया है उपाध्यक्ष पद के लिए चार ने पर्चा जमा किया है सचिव पद के लिए दो उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है।
जिला ऑटो संघ के चुनाव में पहली बार अध्यक्ष पद के लिए महिला उम्मीदवार के रूप में संतुला देवी पाटले ने नामांकन दाखिल किया है। संतुला देवी का कहना है कि वह पिछले कई सालों से जिला ऑटो संघ के सदस्यों के हित में काम कर रही हैं और मुझे विश्वास है कि ऑटो संघ के मतदाता मुझे जरूर वोट देंगे। नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए पहली बार चुनाव लड़ने वाली संतुला देवी ने बताया कि जिला ऑटो संघ में 25 महिला ऑटो चालक हैं।