प्रांतीय वॉच

सरगुजा और कोरबा जिला की सीमा पर स्थित डोकरमना गांव स्थित पूर्व विधायक की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा पुलिस थाने में हुई शिकायत

Share this

सरगुजा और कोरबा जिला की सीमा पर स्थित डोकरमना गांव स्थित पूर्व विधायक की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा पुलिस थाने में हुई शिकायत

सरगुजा और कोरबा जिला के सीमा पर स्थित डोकरमना गांव में कांग्रेस के पूर्व विधायक चंदन सिंह ग्राम चैनपुर विकासखण्ड उदयपुर निवासि की लगभग 25 एकड़ भूमि स्थित है। उक्त भूमी का देखरेख उनके पुत्र कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा है। काबिज कास्त भूमी में खेती बाड़ी करने के लिए एक कर्मचारी रखा गया है। जिसके द्वारा प्रत्येक वर्ष अप भूमि पर खेती की जाती है डोकर मना गांव दबंग बाल रूप, लल्लू, पलटन व अन्य के द्वारा रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन का उपयोग कर उक्त जमीन में साल दर साल खेत बना कब्जा किया जा रहा है। जमीन के देख ट्रैक कर रहे हैं जब प्रकाश यादव उर्फ बाबा यादव के द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया जाता है परंतु उसे डराया और धमकाया जाता है। अब तक दबंग के द्वारा एक एकड़ से अधिक भूमि पर खेत बनाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।जिसे लेकर पूर्व कांग्रेस विधायक चंदन सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार सिंह ने लामरू थाने में इसकी शिकायत की है। तथा नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई किया जाने की मांग की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *