मैनपुर

आवारा कुत्तों से जान बचाकर इंदागांव के बीएसएनएल परिसर मे घुसे बारहसिंघा को वन-विभाग द्वारा रेस्क्यु कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा

Share this

आवारा कुत्तों से जान बचाकर इंदागांव के बीएसएनएल परिसर मे घुसे बारहसिंघा को वन-विभाग द्वारा रेस्क्यु कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा

जंगल छोड़ इंदागांव में घुसे बारहसिंघा को देखने लोगों की उमड़ी भीड़ शिकारियों से बचकर गांव मे आने की जताई संभावना

पुलस्त शर्मा मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उदंती अभ्यारण्य के जंगल के भीतर से आज रविवार सुबह 8.30 बजे के आसपास आवारा कुत्तों के -झुण्ड ने एक बारहसिंघा को दौड़ाते हुए गांव की तरफ लाया इस दौरान आवारा कुत्तों के -झुण्ड से खुद को बचाते बचाते बारह सिंघा बीएसएनएल टावर परिसर मे घुस गया जो

वापस नही निकल पाया इंदागांव के ग्रामीणों ने आवारा कुत्तो को भगाकर इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई पश्चात वन विभाग की टीम ने बीएसएनएल परिसर से बारहसिंघा को निकाल अभ्यारण क्षेत्र के जंगल मे छोड़ा गया। इसके पहले सुबह 8.30 बजे से बीएसएनएल परिसर मे घुसा बारह सिघा निकल नही पा रहा था और तीन घंटो तक इधर से उधर भागते रहा बारहसिंघा को देखने सुबह से ही लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी लोग छतो से बारहसिंघा की उछलकुद देखते रहे जिसका विडियों भी आज खूब वायरल हुआ है वहीं इसकी सूचना वन विभाग की टीम को लगी तो विभाग ने रेस्क्यु करते हुए बारहसिघा को निकाल खुले जंगल मे छोड़ा गया।
ज्ञात हो कि उदंती अभ्यारण के जंगल से निकलकर किसी वन्यजीव की गांव मे घुसने का यह पहला मामला नही है कई बार वन्यजीव गांव की ओर दौड़ते या आवारा कुत्तो द्वारा दौड़ाते गांव मे लाया गया है एवं जंगल से भागते घरो मे घुसे वन्यजीवों को कई बार वन विभाग की टीम ने रेस्क्यु किया है लेकिन बरसात के सीजन मे वन्यजीवों के गांव की ओर आना अवैध शिकार की संभवना की ओर ईशारा कर रहा है बीते कुछ सालो मे लगातार उदंती अभ्यारण क्षेत्र के जंगल में अवैध अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमण कारियों के खिलाफ वन विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की गई है जंगल क्षेत्र मे लगातार हो रहे अवैध अतिक्रमण से वन और वन्यजीव असुरक्षित है जिसका परिणाम वन्यजीव गांवो की ओर रूख कर रहे है। बहरहाल वन विभाग द्वारा वनो और वन्यजीवों की सुरक्षा मे लगातार सक्रिय है बावजूद उसके वन्यजीवों का गांवो की ओर आना विचारणीय बात है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *