बिलासपुर वॉच

रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

Share this

रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

– ‌सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। रोटरी क्लब में नए सत्र का कार्यभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।इस प्रकार हर वर्ष 1 जुलाई से नई कार्यकारिणी कार्यभार संभालती है, और पूरे वर्ष समाज सेवा के कार्य करती रहती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अमित चक्रवर्ती ने क्लब के पिछले कई वर्षों के सेवा कार्यों की जानकारी दी।रोटेरियन पवन नलोटिया वर्ष 2024-25 के लिए अध्यक्ष पद पर रहेंगे और रोटेरियन शैलजा शुक्ला सचिव पद पर रहेंगी। कोषाध्यक्ष रोटेरियन राजीव भारद्वाज होंगे। सेवानिवृत्त मानद अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के संबंध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी और सदस्यों को उनकी सेवाओं के लिए विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन अखिल मिश्रा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3261 थे। उन्होंने अपने संबोधन में रोटरी क्लब की सेवा योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रशंसा की। रोटरी क्लब ने रोटरी फाउंडेशन को सभी 100 प्रतिशत सदस्यों द्वारा स्वैच्छिक दान के लिए रोटरी क्लब की प्रशंसा की। दान के माध्यम से ही सेवा कार्य किया जा सकता है। जितने अधिक सदस्य सेवा कार्य के लिए अधिक धनराशि दान करेंगे, रोटरी समाज के लिए उतने ही अच्छे प्रकल्प कर सकेगी। इस पर उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे स्वयं भी प्रमुख दानदाता हैं। रोटरी क्लब ने एक और उपलब्धि हासिल की जो है क्लब में अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़ना तथा सभी के साथ कार्यक्रम संचालित करना। इससे पता चलता है कि रोटरी क्लब निरंतर अपने सेवा कार्य में लगा हुआ है तथा समाज में सद्भावना एवं समरसता बनाने में अपनी भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एसके साल्वी ने कहा कि रोटरी क्लब अपनी सेवा के लिए जाना जाता है तथा इससे जुड़े सदस्य समाज में सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं, इसकी सराहना की जानी चाहिए। रोटेरियन रूपेश श्रीवास्तव सहायक प्रांतपाल ने क्लब के आगामी कार्यक्रमों के लिए अपना समर्थन देने की घोषणा की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *