मुहर्रम पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने गणेश नगर में शांति समिति की बैठक
बिलासपुर। गणेश नगर चुचुहियापारा मुस्लिम सराय में सिरगिट्टी थाना प्रभारी और तोरवा थाना प्रभारी के पहल पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हिन्दू और मुस्लिम दोनों वर्ग के लोगों ने भाग लिया। मौके पर थाना प्रभारियों ने उपस्थित लोगों से मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील करते हुए कहा कि इस दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।
इस्लामिक नव वर्ष मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चुचुहियापारा मुस्लिम सराय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी और तोरवा थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के अलावा हिंदू और मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया। बैठक में मुहर्रम पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई। पर्व के दौरान शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए अपील की गई कि शांति भंग करने वाले लोगों को चिन्हित करने में पुलिस की मदद करें। सिरगिट्टी टीआई विजय चौधरी ने कहा कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण और सद्भाव के साथ मनाया जाएगा। ताजियादारों से रूट चार्ट के अनुसार मुहर्रम का जुलूस निकालने की बात कही गई। इस दौरान असमाजिक तत्व या फिर कोई भी अशांति फैलाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान सर्व धर्म के लोगों ने मुहर्रम पर्व के सम्बंध में चर्चा करने के साथ क्षेत्र में नशेड़ियों एवं असमाजिक तत्वों से होने वाली समस्याओं पर प्रकास डालते हुए उन पर कार्यवाही करने पुलिस से गुहार लगाई। इसके साथ ही यहां शामिल मस्जिद के मौलवी, हाजी, चिकित्सक और सर्व धर्म और सर्व दल के राजनीतिक पार्टी के लोगों ने भी बैठक में अपने-अपने विचार रखें।