
कोयला कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोली चलने से मचा हड़कंप
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां कोयला कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोली चल गई। बताया जा रहा है कि अमन साहू गैंग ने गोली चलाई है। घटना सुबह लगभग 11 बजे की है। हालांकि गोलीकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है। कोयला कारोबारी सुरक्षित है।
रायपुर एएसपी पटले ने कहा, इससे पहले रायपुर पुलिस ने इसी प्रकार के झारखंड के एक गैंग को रायपुर में घटना को अंजाम देने से पूर्व पकड़ा। इस घटना में भी इसी गैंग पर शक है। फिलहाल शहर में नाकेबंदी कर शूटरों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रदेश के दो कारोबारियों की हत्या करने आए अमन साहू गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था। ये शूटर कोयला कारोबारियों से वसूली करते थे। किसी कोयला कारोबारी द्वारा वसूली राशि देने से मना करने पर ये सभी शूटर उसकी हत्या करने रायपुर पहुंचे थे।
शूटरों की तलाश में छत्तीसगढ़ एसआइबी की टीम भी जुटी हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि चारों को अमन सिंह गैंग से जुड़ा मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर निर्देश दे रहा था।
इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मालूम चला हैं कि एक गोली गाड़ी में चलाई गई और दूसरी हवा में चलाई गई हैं।
