
रायपुर 13 जुलाई 2024।छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रमुख आंदोलनकारी एवं लोकतंत्र सेनानी श्री जागेश्वर प्रसाद द्वारा रचित ” छत्तीसगढ़ के विभूति ” नामक पुस्तिका का विमोचन समारोह 14 जुलाई 2024 को ठीक 11:00 बजे आनंद समाज वाचनालय कंकालीपारा रायपुर में आयोजित किया गया है।जिसके अतिथि निम्नलिखित लोग हैं मुख्य अतिथि माननीय टंकराम वर्मा जी खेल युवा एवं राजस्व मंत्री हैं,अध्यक्षता माननीय अरविंद मिश्रा जी वरिष्ठ लेखक एवं अध्यक्ष भारतीय संस्कृति निधि छत्तीसगढ़,विशेष अतिथि माननीय डॉ. के.के.अग्रवाल जी इतिहासकार,एवं माननीय जी.पी.चंद्राकार राज्य आंदोलनकारी हैं।मंच संचालन वरिष्ठ संस्कृति कर्मी श्री विजय मिश्रा करेंगे। छत्तीसगढ़ के विभूति पुस्तिका का विमोचन मंत्री महोदय के कर कमलों से होगा।उनके सहभागी होंगे अतिथि गण।यह आयोजन छत्तीसगढ़ के विभूति के रचनाकार जागेश्वर प्रसाद जी के 79वां जन्मदिन के अवसर पर किया गया है।आप सब लोगों से अपील है कि समय पर 11:00 बजे पहुंचने का कष्ट करेंगे। यह जानकारी अशोक कश्यप सचिव छत्तीसगढ़ी भाषा प्रचार समिति
द्वारा दी गई।
