ग्यारह हजार के . वी.तार लाइन को रोकने हेतु पार्षद ललित निकुंज ने कार्यपालन यंत्री को लिखा पत्र।
कुसमी( वॉच ब्यूरो )बलरामपुर जिले के नगर पंचायत कुसमी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 के युवा पार्षद ललित कुमार निकुंज अपने समस्त वार्ड वासियों के साथ हस्ताक्षर मय आवेदन कार्यपालन यंत्री बिजली विभाग जिला बलरामपुर को ग्यारह हजार के.वी. (हाई टेंशन ) विस्तार पर तत्काल रोक की मांग की है ,
पार्षद ललित निकुंज ने बताया की कॉलेज मोड से ग्यारह हजार के.वी. हाई टेंशन तार छोटे खंबे में ले जाया जा रहा है जो कुसमी कोरन्धा मुख्य मार्ग से लगा हुआ है, जबकि उक्त कार्य प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊंचे पोल खंभे में करना था जो कि उक्त कार्य को छोटे खंभे में किया जा रहा है, उस स्थान पर पहले से आई.टी. तार लाइन गुजरा हुआ है अगर यह बड़ी लाइन भी छोटे खंभे से जाती है तो अत्यधिक दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी जिससे सभी वार्ड वासी भयभीत है, उन्होंने बताया कि नियमानुसार ग्यारह हजार के. वि .की तार लोहे के ऊंचे पोल में ले जानी चाहिए थी जिससे की दुर्घटना के संभावनाएं कम रहती है जो अधिकांश क्षेत्रो मे बड़े खंभों से होकर ही गुजरती है लेकिन यहां पर ऐसा क्या कारण है कि छोटे खंभे में ही इतनी हैवी तार को गुजारा जा रहा है जिससे सभी वार्ड वासी भयभीत हैं। उन्होंने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया कि पहले बड़े लोहे की पोल में हाई टेंशन तार जाना प्रस्तावित था लेकिन आखिर ऐसा क्या कारण हो गया कि छोटे पोल में इतनी हैवी तार को गुजारा जा रहा है जो की बहुत ही खतरनाक है इसमें कहीं ना कहीं ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत है, गलत को गलत कहना यह मेरा कर्तव्य है , मैं एक जनप्रतिनिधि हुं , मेरा मुख्य दायित्व अपने वार्ड और नगर की रक्षा करना है। पार्षद ललित निकुंज के साथ योगेश कुमार ,सौरभ कुमार, उत्पल कुमार, अवंती देवी, फूलमनी, दिलीप कुमार , देवकुमारी, सीमा भगत, बबीता, रजनी देवी, किरण किंडो, सुरेश कुमार, एंथोनी खेश, राम लखन भगत,लोंजीनुश एक्का,गुलाम, ललिता बाई सहित अन्य वार्ड वासियों ने हिस्सा लिया।