q
स्कॉर्पियो वहान में 12 नग साल चिरान अवैध परिवहन करते पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई
लखनपुर| वन विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर 13 जूलाई रात्रि 02 बजे लगभग अभियुक्त सुरेंद्र विश्वकर्मा आत्माज श्रीनाथ जाती विश्वकर्मा साकीन हरिहरपुर थाना उदयपुर द्वारा चार पहिया वाहन में अवैध रूप से साल प्रजाति का चिरान परिवहन किया जा रहा था। जिसे पुलिस थाना लखनपुर स्टॉफ एवम वन विभाग की संयुक्त टीम ने एनएच 130 लखनपुर चेंदनई नदी के पास रुकवाकर जांच किया गया। जांच में 12 नग साल प्रजाति के काष्ठ कीमत लगभग 30000 महिंद्र स्कॉर्पियो क्रमांक सी जी 16 जी 0399 में परिवहन किया जा रहा था।
मौके पर वाहन चालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने से भारतीय वन अधिनियम 1927 एवम सीजी.वनोपज व्यापार विनियम अधि.1969 के तहत आवश्यक कार्यवाही करते हुवे काष्ठ एवम उपयोग किए गए वाहन को जप्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय लखनपुर ले आया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
गौरतलब है की सुरेंद्र विश्कर्मा उम्र लगभग 29 साल ग्राम हरिहरपुर निवाशी जो अडानी कंपनी में ब्लास्टिंग का कार्य करता है । अजय नामक युवक के कहने पर अपने ग्राम हरिहरपुर से साल का इमारती लकड़ी 12 नग चिरान अपने स्कार्पियो वाहन से आमगांव ले जा रहा था। मुखबिर से सूचना पाकर 112 की टीम ने चंदनाइ नदी के पास पीछा कर पकड़ा और जंगल बिभाग को सुपुर्द कर दिया। उक्त प्रकरण की विवेचना में आरोपी के निसानदेही के आधार एक दिन पूर्व घटना में प्रयुक्त उसी वाहन द्वारा अंबिकापुर अंतर्गत आमगाव क्षेत्र से अवैध चिरान परिवहन में संलिप्त पर कार्यवाही करते हुए वन परिक्षेत्र लखनपुर स्टाफ,अंबिकापुर रेंज स्टाफ एवम सरगुजा उड़नदस्ता स्टाफ के सक्रियता से अभियुक्त नान्ही राम पैकरा/जगरनाथ पैकरा ग्राम आमगांव के घर से जप्त की करवाही कर अवैध साल चिरान 17 नग=0.362घन मीटर कीमत लगभग 13000 रूपए इमारती जप्त किया गया । आगे की जांच की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस थाना लखनपुर के 112 कर्मचारी और वन हमले की संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें मुख्य रूप से रीझन राम परिक्षेत्र सहायक लखनपुर,महेंद्र राम वनपाल,अहिबरन पण्डो वनपाएल,जगदीश प्रसाद बी. एफ. ओ.
संयुक्त रूप से सामिल रहे।