बिलासपुर वॉच

सिम्स में प्रोफेसर लगतार महिला इंटर्न से छेड़‌खानी करने की शिकायत पर. विशाखा समिति में की जांच शुरू,

Share this

सिम्स में प्रोफेसर लगतार महिला इंटर्न से छेड़‌खानी करने की शिकायत पर. विशाखा समिति में की जांच शुरू,

कमलेश लवहात्रै ब्यूरो चीफ

बिलासपुर।सिम्स के सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष ओपी राज के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा रायपुर से की थी।

सिम्स की करिब 55 महिला इंटर्न 2019 बैच ने कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा रायपुर को पत्र लिखा है, कि हमारे डॉ. राज के जरिए व हमारे सीनियर बैच की महिला इंटर्न से छेड़खानी की घटना बहुत दिनों से हो रही है। लेकिन, सर की डर की वजह से यह बात हम लोग किसी को नहीं बता पा रहे हैं। क्योंकि, उनके द्वारा लॉग बुक में साइन नहीं करने एवं इंटर्नशिप में एक्सटेंशन लगाने की धमकी दी जाती है। इधर, छेड़खानी की घटना बढ़ती जा रही है। इसके कारण मजबूर होकर शिकायत करनी पड़ी है। डॉक्टर द्वारा इंटर्न को गलत तरीके से छुआ जाता है और अकेले डिपार्टमेंट में बुलाकर छेड़खानी की जाती है। इससे हम लोग मानसिक दबाव में हैं।

विशाखा गाइलाइंस, कामकाजी महिलाओं का है खास हथियार

क्या आप जानती हैं वर्क प्लेस पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर एक कानून भी है, जिसे विशाखा गाइडलाइंस के नाम से जाना जाता है.

जानते हैं क्या है विशाखा गाइडलाइंस...

1. आज से करीब 26 साल पहले 1992 में राजस्थान की राजधानी जयपुर के निकट भटेरी गांव की एक महिला भंवरी देवी ने बाल विवाह विरोधी अभियान में हिस्सेदारी की बहुत बड़ी कीमत चुकाई थी. इस मामले में ‘विशाखा’ और अन्य महिला गुटों ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी और कामकाजी महिलाओं के हितों के लिए कानूनी प्रावधान बनाने की अपील की गई थी.

2. इस याचिका के मद्देनजर साल 1997 में सुप्रीम कोर्ट ने कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए ये दिशा-निर्देश जारी किए थे और सरकार से आवश्यक कानून बनाने के लिए कहा था. उन दिशा-निर्देशों को विशाखा के नाम से जाना गया और उन्हें विशाखा गाइडलाइंस कहा जाता है.

3. ‘विशाखा गाइडलाइन्स’ जारी होने के बाद वर्ष 2012 में भी एक अन्य याचिका पर सुनवाई के दौरान नियामक संस्थाओं से यौन हिंसा से निपटने के लिए समितियों का गठन करने को कहा था, और उसी के बाद केंद्र सरकार ने अप्रैल, 2013 में ‘सेक्सुअल हैरेसमेंट ऑफ वीमन एट वर्कप्लेस एक्ट’ को मंज़ूरी दी थी.

4. विशाखा गाइडलाइन्स’ के तहत आपके काम की जगह पर किसी पुरुष द्वारा मांगा गया शारीरिक लाभ, आपके शरीर या रंग पर की गई कोई टिप्पणी, गंदे मजाक, छेड़खानी, जानबूझकर किसी तरीके से आपके शरीर को छूना,आप और आपसे जुड़े किसी कर्मचारी के बारे में फैलाई गई यौन संबंध की अफवाह, पॉर्न फिल्में या अपमानजनक तस्वीरें दिखाना या भेजना, शारीरिक लाभ के बदले आपको भविष्य में फायदे या नुकसान का वादा करना, आपकी तरफ किए गए गंदे इशारे या आपसे की गई कोई गंदी बात, सब शोषण का हिस्सा है.

5. सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी की गई विशाखा गाइडलाइंस के मुताबिक ऐसा जरूरी नहीं कि यौन शोषण का मतलब केवल शारीरिक शोषण ही हो. आपके काम की जगह पर किसी भी तरह का भेदभाव जो आपको एक पुरुष सहकर्मियों से अलग करे या आपको कोई नुकसान सिर्फ इसलिए पहुंचे क्योंकि आप एक महिला हैं, तो वो शोषण है.

6- कानूनी तौर पर हर संस्थान जिसमें 10 से अधिक कर्मचारी हैं वहां, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (निवारण, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के तहत अंदरूनी शिकायत समिति (ICC) होना जरूरी है.

7. इस कमेटी में 50 फीसदी से ज्यादा महिलाएं होना आवश्यक है और इसकी अध्यक्ष भी महिला ही होगी. इस कमेटी में यौन शोषण के मुद्दे पर ही काम कर रही किसी बाहरी गैर-सरकारी संस्था (NGO) की एक प्रतिनिधि को भी शामिल करना ज़रूरी होता है.

8. अगर आपको भी लगता है कि आपका शोषण हो रहा है तो आप लिखित शिकायत कमेटी में कर सकती हैं और आपको इससे संबंधित सभी दस्तावेज भी देने होंगे, जैसे मैसेज, ईमेल आदि. यह शिकायत 3 महीने के अंदर देनी होती है. उसके बाद कमेटी 90 दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करती है.

9. इसकी जांच में दोनो पक्ष से पूछताछ की जा सकती है. आपकी पहचान को गोपनीय रखना समिति की जिम्मेदारी है. इस गाइडलाइंस के तहत कोई भी कर्मचारी चाहे वो इंटर्न भी हो, वो भी शिकायत कर सकता है. उसके बाद अनुशानात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *