
साय कैबिनेट में बदलाव केदार कश्यप को मिला संसदीय कार्य मंत्रालय
रायपुर:छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस समय केदार कश्यप वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग है. इन सबके अलावा उन्हें संसदीय कार्य मंत्री का प्रभार दिया गया है. देर रात महानदी भवन से इसका आदेश जारी हुआ. जिसके बाद केदार कश्यप को बधाई देने का तांता लग गया. संसदीय कार्य विभाग पहले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पास था. सांसद चुने जाने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक और मंत्री पद छोड़ दिया था.
