एक-पेड़-मां-के-नाम मुहिम के तहत आंगनबाड़ियों मे रोपे गये पौधे सुरक्षा का लिया संकल्प
पुलस्त शर्मा मैनपुर – नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को विकासखंड मैनपुर के सभी आंगनबाड़ियों मे एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत आंगनबाड़ियों मे कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं ने बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान चलाया रहा है जिसके तहत महिलाओं को जोड़कर जल संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में झरियाबाहरा शासकीय स्कूल मे सरपंच सहदेव सांडे, सचिव दशरूराम जगत, संकुल समन्वयक खन्ना रामटेके, शिक्षिका चमेली तीरधारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती धनकुंवर सांडे, सहायिका श्रीमती ज्योती ध्रुव और शाला के सभी बच्चो ने वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस दौरान सरपंच सहदेव सांडे ने लोगो को अपील किया है कि हर साल अपनी मां के नाम एक पेड़ जरूर लगाएंगे और साथ ही अपने परिवार और आसपास के लोगो को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करेंगें।