बिलासपुर वॉच

पत्रकार अशोक व्यास की 11 वीं पुस्तक विमोचित

Share this

पत्रकार अशोक व्यास की 11 वीं पुस्तक विमोचित

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। हमारे जीवन में ज्योतिष में बनने वाले योगों का बहुत महत्व होता है। ये योग कभी-कभी हमें कम प्रयासों में ऊंचाइयों तक पहुंचा देते हैं और कभी-कभी बहुत प्रयासों के बाद भी हम सफलता प्राप्त नहीं कर पाते।
यह कहना है वरिष्ठ पत्रकारऔर साहित्यकार अशोक व्यास का। उन्होंने यह बात बुधवार को उनकी 11 वीं पुस्तक ‘ योग बनाए संयोग’ के विमोचन पर कही। उन्होंने बताया कि लगभग 160 पेज की इस पुस्तक में ज्योतिष में बनने वाले 111 योगों की बेहद सरल तरीके से व्याख्या करने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि पुस्तकें लिखने का उद्देश्य यही है कि हम समाज में जागृति ला सकें। महत्वपूर्ण यह नहीं कि कितने लोग इसे पढ़ते हैं बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि कितने अधिक लोग इसके माध्यम से लाभ उठा सकते हैं। अच्छे योग में और अच्छे समय पर किए गए कार्य जिंदगी की दिशा को बदलने में कारगर साबित होते हैं। अशोक ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती बबीता व्यास ने उन्हें प्रेरित किया कि एक पत्रकार होने के नाते समाज में लेखन के माध्यम से जागृति लाने प्रयास जरूर करें। यही वजह है कि आज वे 11 पुस्तकें लिख सके। इसके पहले श्री व्यास कविताओं की पुस्तक साक्षी, साक्षी-2 और साक्षी-3, साक्षी-4, साक्षी-5 तथा ज्योतिष पर पुस्तक’ समस्याएं आपकी समाधान हमारे’ ‘समस्त व्रत पूजा विधान ‘ पुस्तक के अलावा ‘सत्यनारायण व्रत कथा’ और ‘मंत्र बोलते हैं भाग्य खोलते हैं’, पुस्तक ‘मुहूर्त हाथ में सफलता साथ में’ पुस्तक लिख चुके हैं। पुस्तक ‘ योग बनाए संयोग’ का विमोचन बुक्स क्लिनिक के भवन कुदुदंड में बुधवार 10 जुलाई को हुआ। इस मौके पर बुक्स क्लीनिक के डायरेक्टर हितेश सिंह बिसेन,को- डायरेक्ट ऋचा सिंह बिसेन,अनिका सिंह बिसेन, श्रीमती बबीता व्यास, साक्षी व्यास,अनुज प्रताप सिंह, जन्मेजय पैकरा, राजेश कुमार बंजारे, रजनी केशरवानी, आर्यन धीवर, सतीश राजपूत, दिव्या सिंहरौल, अनिल श्रीवास, प्रिया क्षत्री, दीपेश सिंह, श्रुति राजवाड़े, जिया तुमानिया के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *