बिलासपुर वॉच

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अपने कर्मियों के बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए डेंटल कॉलेज से समझौता हस्ताक्षरित किया

Share this

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अपने कर्मियों के बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए डेंटल कॉलेज से समझौता हस्ताक्षरित किया

महानिदेशालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशानुसार बल के कार्मिकों के बच्चों की उच्च शिक्षा व उज्ज्वल भविष्य हेतु विभिन्न विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्रुप केन्द्र बिलासपुर के क्षेत्रीय कावा एवं New Horizon Dental College & Research Institute, Sakri, Bilaspur (CG) के साथ दिनांक 10/07/2024 को समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया जिसमें B.D.S. Course हेतु केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कार्मिकों के बच्चों को 20 सीटें आरक्षित कर ट्यूशन फीस में 25% रियायत देने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया।

ज्ञात हो कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल पूरे देश भर में अभी तक 39 से अधिक विश्वविद्यालय / संस्थानों से इसी प्रकार के अनुबंध कर चुकी है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से श्रीमती ऋचा राज, अध्यक्षा RCWA ग्रुप केन्द्र बिलासपुर व New Horizon Dental College & Research Institute की तरफ से डा० राना के० वर्गीस, Dean ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर डा० अशोक देवांगन, Office Superintendent of New Horizon Dental College & Research Institute एवं श्री राज कुमार, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र बिलासपुर व ग्रुप केन्द्र बिलासपुर के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *