केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बिलासपुर एवं सी वी रमन विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया
बिलासपुर। महानिदेशालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशानुसार बल के कार्मिकों के बच्चों की उच्च शिक्षा व उज्ज्वल भविष्य हेतु विभिन्न विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में ग्रुप केन्द्र बिलासपुर के क्षेत्रीय कावा एवं सी०वी० रमन विश्वविद्यालय के साथ दिनांक 08/07/2024 को समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कार्मिकों के बच्चों को विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में फीस रियायत व सीट रिजर्व करने संबंधी समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया। ज्ञात हो कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल पूरे देश भर में अभी तक 38 से अधिक विश्वविद्यालय / संस्थानों से इसी प्रकार के अनुबंध कर चुकी है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से श्रीमती ऋचा राज, अध्यक्षा RCWA ग्रुप केन्द्र बिलासपुर व सी०वी० रमन विश्वविद्यालय की तरफ से गौरव शुक्ला, रजिस्ट्रार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर श्री आर०पी० दुवे, कुलपति सी०वी० रमन विश्वविद्यालय एवं श्री राज कुमार, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र बिलासपुर व RCWA ग्रुप केन्द्र बिलासपुर के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।