केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में संभाग स्तरीय क्रीड़ा उत्सव का आयोजन
केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में दिनांक 9 जुलाई से 11 जुलाई तक संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे केन्द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ के प्राचार्य रमाकांत कौशिक, जो इस क्रीड़ा महोत्सव में प्रेक्षक की भूमिका में भी हैं।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों के स्वागत के तत्पश्चात विद्यार्थियों ने सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके पश्चात उमंगों से भरे जुम्बा नृत्य ने सबका मन मोह लिया।
क्रीड़ा उत्सव के प्रथम दिवस पर कबड्डी (बालिका वर्ग), वालीबॉल (बालिका वर्ग) तैराकी (बालक एवं बालिका वर्ग) के 14 वर्ष व 17 वर्ष की प्रतियोगिताएँ हुई। वॉलीबाल में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर ने केन्द्रीय विद्यालय कवर्धा को लगातार दो सेट में हराया। कप्तान आकांक्षा टोप्पो एवं प्रतिभा मरकाम ने शानदार खेल दिखाया। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने चपलता, शारीरिक एवं मानसिक सुदृढ़ता, अनुशासन एवं टीम वर्क का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। कबड्डी अंडर 17 में केन्द्रीय विद्यालय बैकुंठपुर ने खैरागढ़ को हराया और ग्रुप स्टेज में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। रायपुर और रायगढ़ के मुकाबले में रायपुर ने जीत दर्ज की। दर्शकों ने इस रोमांचक मैच का भरपूर आनंद लिया।
विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य लैला कुमारी ने बताया कि इस क्रीड़ा महोत्सव के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय संगठन, रायपुर संभाग के 13 विद्यालयों के 131 प्रतिभागियों एवं 25 अनुरक्षक शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दी। केंद्रीय विद्यालय संगठन विद्यार्थियों के सर्वतोन्मुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध है। यह आयोजन विद्यार्थियों में अनुशासन, खिलाड़ी में खेल भावना उत्पन करना, दृढ़ संकल्प, एकाग्रता आदि के भाव भरने वाला सिद्ध होगा।
मुख्य अतिथि रमाकांत कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को एक सुनहरा अवसर मिला है। खेल से मिले अनुशासन एवं दृढ़ निश्चय की भावना उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने में सहायक सिद्ध होगी। खेल सच्चे विजय का मार्गदर्शक होता है जो हमें मेहनत, संघर्ष और समर्पण का महत्व सिखाता है।
क्रीड़ा शिक्षक एवं इस आयोजन के समन्वयक संतोष कुमार लाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु पिछले तीन माह से तैयारियाँ चल रही हैं। विद्यालय के प्राचार्य ने प्रतिभागियों को आगामी स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दीं। विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं उनके अनुरक्षक शिक्षकों ने केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर की मेहमान नवाज़ी की प्रशंसा करते हुए इस आयोजन को अपने जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया। यह खेल महोत्सव विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक श्री संतोष लाल के कुशल निर्देशन में पूर्ण हुआ। कार्यक्रम का संचालन किरण राठौर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन शैलजा श्रीवास्तव ने किया।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य लैला कुमारी ने इस क्रीड़ा उत्सव के आयोजन हेतु सुनहरा अवसर देने पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर की उपायुक्त पी वी एस उषा, सहायक आयुक्त विवेक कुमार चौहान एवं रवींद्र कुमार को उनके सतत सहयोग एवं प्रोत्साहन हेतु हृदय से धन्यवाद दिया। इस क्रीड़ा उत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन में विद्यालयीन शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।