मैनपुर

रथ मे सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ, रथ खिंचने उमड़े लोग

Share this

रथ मे सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ, रथ खिंचने उमड़े लोग

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर ग्राम जाड़ापदर, भाठीगढ़, इंदागांव, मैनपुर सहित पूरे क्षेत्र में रथयात्रा का पर्व आज रविवार को पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया, रथयात्रा पर्व को लेकर क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिरों में सुबह से ही महाप्रभु के सुखद दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। तहसील मुख्यालय मैनपुर पुराना अस्पताल परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर, ग्राम जाड़ापदर, भाठीगढ़, इंदागांव सहित श्री जगन्नाथ मदिरो मंें महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र एवं देवी सुभद्रा के दर्शन पाने श्रध्दालु भक्तो का तांता सुबह से ही लगा रहा जिससे पूरे मैनपुर में श्रध्दापूरक जैसा माहौल देखने को मिला। ग्राम जाड़ापदर मे आज सुबह भगवान जगन्नाथ का अभिषेक और श्रृंगार आरती के बाद अटका भोजन पूजा हुई इसके बाद सहस्त्रनाम पाठ के बाद धूप आरती के पश्चात भगवान के दर्शन के लिए पट खोले गए। भगवान को विधि विधान के साथ भोग लगाए गए पश्चात विविध पूजा विधि संपन्न कराने के बाद बलभद्र, सुभद्राजी के साथ भगवान जगन्नाथ को रथ पर प्रतिष्ठित किया गया। भगवान जगन्नाथ की विधिवत् पूजा-अर्चना एवं आरती के बाद दोपहर 3.00 बजे भगवान जगन्नाथ के मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को रथ में सवार कर गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते एवं श्री जगन्नाथ भगवान के जयकारो के साथ भव्य शोभा यात्रा रथयात्रा निकाली गई, लोग बारी बारी से रथ खिंचते नजर आये। जगन्नाथ रथ यात्रा शिव मंदिर से पूजा अर्चना कर शुरू होकर नगर भ्रमण करने के पश्चात ग्राम के पटेल घर में स्थापित रहेंगे रथ यात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र मंे भक्तों को गजामूंग, लाई का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर जगन्नाथ मंदिर के पुजारी निर्भय प्रसाद पांडेय, ग्राम प्रमुख अमृत नागेश, सरपंच हरचंद ध्रुव, हेमंत पांडे, अमृतलाल नागेश, हरचंद ध्रुव, कोसिंग नेताम, नेयाल नेताम सुखलाल नेताम, विशेश्वर नागेश सुखचंद विश्वकर्मा शंकर लाल ध्रुव,मधु नागेश चंदा नागेश ,मिथलेश नागेश, शिवकुमार सोनवानी, जितेंद्र विश्वकर्मा ,विजय बहादुर, नवल ध्रुव, नंदकिशोर चौबे ,दुर्गम ध्रुव, रविन्द्र नागेश,सोनू नागेश,मोहन ध्रुव, बालचंद्र नागेश,गामिधार यादव, राजकुमार यादव, प्रकाश ध्रुव, यशवंत नागेश,बलराम नागेश,बलवंत बघेल, सुखदेव यादव, लछिन्दर नागेश,महेंद्र नागेश,प्रभू लाल बघेल,गोपाल ध्रुव, हरिचंद नागेश,डोमार ओटी, नितेश नायक,जगेन्द्र यादव ,देवी यादव, घनश्याम बंजारा सहित क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित थे, वही मैनपुर, जिड़ार, बोईरगांव, तौरंेगा, बम्नीझोला, धु्ररवागुडी, कंाण्डसर, इंदागांव, अमलीपदर, गोहरापदर, धवलपुर व पूरे अंचलो मे रथयात्रा पर्व के इस पवित्र दिन गृह प्रवेश के साथ साथ हवन पूजन व सत्यनारायण कथा का आयोजन भी किया गया एवं क्षेत्र के सभी मंदिरो मे विशेष पूजा अर्चना किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *