मैनपुर

कलेक्टर दीपक अग्रवाल पहुचे पैरी उदगम भाठीगढ पहाडी कहा जल्द पर्यटन स्थल के रूप में विकास कार्य होगा प्रारंभ

Share this

कलेक्टर दीपक अग्रवाल पहुचे पैरी उदगम भाठीगढ पहाडी कहा जल्द पर्यटन स्थल के रूप में विकास कार्य होगा प्रारंभ
आदिवासी बालक आश्रम में घटिया निर्माण को देखकर कलेक्टर ने जताई नराजगी

पुलस्त शर्मा मैनपुर – गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल आज शनिवार को मैनपुर पहुचे इस दौरान बिन्द्रानवागढ विधायक जनक धु्रव के साथ क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक एंव पर्यटन स्थल पैरी उदगम पहाडी पहुचे जंहा कलेक्टर ने पहाडी क्षेत्र का पैदल निरीक्षण कर कहा कि यह बहुत मनोरम और सुन्दर स्थल है यहा पहुचने वाले पर्यटकों और श्रध्दालुआंे के लिए ठहरने पहाडी के नीचे गार्डन , पेयजल, सीढियों का जीर्णोधार के साथ रेलिंग व अन्य मूलभूत सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जायेगी कलेक्टर ने विधायक एंव क्षेत्र के ग्रामीणों से इस सबंध में चर्चा किया ग्रामीणों ने बताया कि बिन्द्रानवागढ विधायक जनक धु्रव के पहल से पैरी उदगम स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने से क्षेत्र के लोगो में भारी उत्साह है और यहा पहुचने वाले श्रध्दालुआंे और पर्यटकों के लिए सभी जरूरी सुविधाए जल्द उपलब्ध कराने की मांग कलेक्टर से किया है, इस दौरान बताया गया कि पिछले दिनों पर्यटन विभाग का टीम पैरी उदगम का निरीक्षण कर और पुरी योजना बनाकर फाईल भेज चुकी है लेकिन क्षेत्र के ग्रामीणों कें मंशानुसार यहा विकास कार्य कराया जायेगा जिससे लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें।
आदिवासी बालक आश्रम निरीक्षण के दौरान घटिया निर्माण को देख कलेक्टर ने जताई नराजगी
भाठीगढ स्थित आदिवासी बालक आश्रम बडेगोबरा का कलेक्टर दीपक अग्रवाल एंव विधायक जनक धु्रव ने संयुक्त रूप से अचानक निरीक्षण किया इस दौरान यहा अध्यनरत छात्रों से कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने मुलाकात किया छात्रों से कलेक्टर ने कई सवाल पुछे कई छात्रांे ने सवालों का जवाब बहुत बेहतर ढंग से दिया जिससे कलेक्टर ने छात्र छात्राआंे को शाबासी दिया और पुरे मन लगाकर पढाई करने को कहा है साथ ही छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, आश्रम निरीक्षण के दौरान भोजन बनाने वाले कक्ष का निरीक्षण किया और तत्काल साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश ने दिया है, इस दौरान आश्रम में अधुरे निर्माण कार्य के सबंध मंे ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि यह आश्रम भवन का निर्माण लगभग 15 वर्ष पहले किया गया है लेकिन भवन का आधे हिस्सा का निर्माण पिछले दो वर्ष पूर्व किया गया है भवन निर्माण बेहद घटिया तरीके से किया गया है, जगह जगह से भवन मंें दरारे आ गई है साथ ही प्लोरिंग अभी से टुट फुट गया है दरवाजे खिडकी टुट फुट गया है कलेक्टर ने भवन का निरीक्षण कर जमकर नराजगी जताया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया है, अधीक्षक ने बताया कि आश्रम में पानी की भारी किल्लत है छात्रांे के पीने के पानी के लिए दुर से लाना पडता है जिसके जल्द समाधान करने की बात कही गई है।
शिक्षक कालोनी के महिलाआंे ने कलेक्टर से किया मुलाकात पेयजल समस्या बताई
मैनपुर पहुचे कलेक्टर से शिक्षक कालोनी मैनपुर में निवास करने वाले महिलाओं ने ज्ञापन सौपकर मांग किया कि मैनपुर नगर में पिछले 06-07 माह से नल जल योजना बंद है और शिक्षक कालोनी मोहल्ला मंे सामुदायिक भवन से पानी दिया जा सकता है इस सबंध मंे मैनपुर जनपद पंचायत के सीईओ को ज्ञापन देने के बाद भी उनके द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है कलेक्टर ने तत्काल मैनपुर एसडीएम को इस समस्या के समाधान करने का निर्देश दिया है, इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम, हेमसिंह नेगी, रामकृष्ण धु्रव, गेंदु यादव, अंजली खलखांे, भुनेश्वर सिन्हा, दामोदर नेगी सहित क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *