स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ मैनपुर द्वारा बिंद्रानवागढ़ विधायक जनकराम ध्रुव को वेतन विसंगति दूर करने के लिए दिया ज्ञापन
पुलस्त शर्मा मैनपुर -स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ द्वारा वर्षों से व्याप्त वेतन विसंगति को दूर करने के लिए विधायक जनक ध्रुव से सौजन्य भेंट कर ज्ञापन दिया गया, ज्ञात हो की स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ विगत 2014 से अपनी वेतन विसंगति के लिए लगातार सांकेतिक हड़ताल, अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं ज्ञापन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को लगातार अपनी वेतन विसंगति को दूर करने के लिए पहल कर रहे हैं लेकिन अभी तक वेतन विसंगति दूर नहीं हो पाया है, चूंकि स्वास्थ्य विभाग के अन्य कैडरों की तुलना में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को बहुत कम वेतनमान प्रदाय किया जा रहा है, अतः वेतन विसंगति दूर करने के लिए विधायक से मुलाकात कर अपनी मांगों को अवगत कराया गया, विधायक द्वारा जल्द ही आने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में आपकी मांगों के लिए मैं विधानसभा में प्रश्न उठाऊंगा करके आश्वासन दिया गया जिसके लिए स्वास्थ्य संयोजक संयोजकों ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त मुलाकात कार्यक्रम में मुकेश कुमार साहू,ब्लॉक अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ, ईशू लाल पटेल,मोहन साहू, पारेश्वर सिंह नागेश,खगेश साहू उपस्थित थे।