जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा इलाके में कुएं के जहरीले गैस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत
जांजगीर-चांपा जिले के अंदर आने वाले बिर्रा में कुएं के जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की किकिरदा गांव की है, यहां पर एक पुराने कुएं को पुरानी लड़कियों से निर्मित छप्पर बनाकर कुएं को ढका गया था, क्योंकि यह कुएं का उपयोग काफी समय से बंद था। अचानक आए आंधी तूफान से कुएं का छप्पर उड़ गया और कुएं के अंदर इसका कुछ हिस्सा गिर गया। छप्पर के गिरे हुए हिस्से को निकालने के लिए रमेश नामक युवक कुएं में उतर जब काफी समय पश्चात वह वापस नहीं आया तो एक के बाद एक चार लोग नीचे और उतारे लेकिन उनमें से कोई भी वापस नहीं लौटा।