एक पेड़ मां के नाम थीम पर वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट द्वारा निशुल्क पौधो का वितरण
पुलस्त शर्मा मैनपुर – देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट द्वारा निःशुल्क पौधो का वितरण किया जा रहा है जहां निःशुल्क पौधा लेने पर्यावरण प्रेमियों की भीड़ लगी हुई है। आज बुधवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट अमरसिंह ठाकुर द्वारा नगर के युवाओं को निःशुल्क पौधो का वितरण करते हुए इस मुहिम से जुड़ने अपील किया है। ज्ञात हो कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभांरभ किया गया है और देशवासियों के साथ दुनियाभर के लोगो से आग्रह किया है वे अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम से एक पेड़ अवश्य लगाये इसी क्रम मे वन विभाग के सौजन्य से एक पेड़ मां के नाम थीम पर निःशुल्क पौधों का वितरण किया जा रहा है 1 जुलाई से हरियाली प्रसार योजना के तहत भी पौधों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस दौरान पौधा वितरण में नगर के व्यापारी मोहित द्विवेदी, पत्रकार रूपेश साहू, केशव बंछोर, हिरा सिंग, लोचन निर्मलकर, बोधन, फकरुद्दीन, आलोक गुप्ता, जुनैद रजा, विक्कू राजपूत, सावन नेताम, राकेश साहू, सुशील सिन्हा सहित नगर के लोग उपस्थित थे।