रायपुर वॉच

बलौदा बाजार हिंसा सोची समझी साजिश सतनामी समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और दोषियों को बचाया जा रहा है – चंद्रशेखर

Share this

बलौदा बाजार हिंसा सोची समझी साजिश सतनामी समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और दोषियों को बचाया जा रहा है – चंद्रशेखर

भीम आर्मी की चंद्रशेखर आजाद ने भिलाईगढ़ के भटगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार हमारी आस्था को अपमानित की किया जाता है| दर्शन चंद्रशेखर गुरुवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे वहां बिलाईगढ़ के भटगांव में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन से मांग की गई थी कि क्षतिग्रस्त जैतखंब मामले में सीबीआई जांच कराई जाए। लेकिन 1 महीने बाद चार लोगों गिरफ्तार कर महेश खाना पूर्ति की गई। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सतनामी समाज कभी हिंसा के रास्ते पर नहीं जा सकता है और अगर यह हिंसा के रास्ते पर चलने वाला समाज होता तो छत्तीसगढ़ में कोई आंख उठाने वाला नहीं होता। बलौदा बाजार में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि अपनी बात करने के लिए ही समाज के लोग इकट्ठा हुए थे लेकिन इस भीड़ की आड़ में सामाजिक तत्वो इस हिंसक घटना को अंजाम दिया। और सरकार बजाय इसके तह तक जाने के, समाज के लोगों को निशाना बनाया गया और उन्हें जेल भेजा गया। यह सब समाज को बदनाम करने की साजिश है सरकार को टारगेट करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि आपको क्या लगता है कि हम डर जाएंगे हम छुप जाएंगे हमारे प्रदेश अध्यक्ष जांगड़े बीमार थे किसी तरह भी ठीक हुए,और प्रशासन को जैसे ही पता चला कि मैं यहां आने वाला हूं तो राजकुमार जांगड़े को पकड़ लिया। इतना ही नहीं उन्हें पीटा गय और जेल भेज दिया गया। सरकार यदि त सतनामी समाज को कुचलना पर उतर आई तो हम भी मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

मीडिया से बातचीत करने के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि बलोदा बाजार की घटना नंदिनी है और मैं यह मांग करता हूं कि इसमें सख्त कार्यवाही की जाए लेकिन जो गुनहगार हो उन्हें पर कार्यवाही की जाए ना कि निर्दोष लोगों पर। यह जानबूझकर किया गया षड्यंत्र है और इस हिंसक घटना में कुछ ही फाइल क्यों जली है और बाहर के हिस्से में ही आग भी लगी। अगर समाज के लोगों का उत्पीड़न किया गया तो इसकी आवाज दिल्ली तक जाएगी दिल्ली में गृहमंत्री, छत्तीसगढ़ भवन का घेरव करेंगे हम चुप नहीं बैठेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *