रायपुर : राजधानी रायपुर से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां एक व्यक्ति से शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों ने 44 लाख रुपए ठग लिए। मामला न्यू राजेंद्रनगर थाने का है जहां संजय वर्मा नाम के व्यक्ति से अज्ञात आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुप में लिंक भेजकर ठगी को अंजाम दिया। दरअसल आरोपियों ने विश्वास जीतने के लिए पहले तो शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर से थोड़ी-थोड़ी राशि निवेश कराई और उसका मुनाफा दिखाया इसके बाद आरोपियों ने अधिक लाभ का लालच देकर बड़ी रकम निवेश करने को कहा। जिसके बाद पैसा वापस नहीं हुआ तब जाकर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने इस मामले की रिपोर्ट न्यू राजेंद्र नगर थाने में की गई है। पुलिस जांच में जुटी है।
- ← अब सस्ते में बनेगा खुद का आशियाना, सरिया के दाम में भारी गिरावट
- राजस्व मंत्री वर्मा 4 जुलाई को धमतरी में लेंगे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक →