बिलासपुर वॉच

अस्थमा दिवस पर निशुल्क अस्थमा जांच एवं निदान शिविर आयोजित

Share this

अस्थमा दिवस पर निशुल्क अस्थमा जांच एवं निदान शिविर आयोजित

बिलासपुर। अस्थमा दिवस के अवसर पर रविवार को मध्यनगरी स्थित श्री शिशु भवन में अस्थमा के मरीजों के निशुल्क जांच एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर, अस्थमा के मरीज़ों की निःशुल्क स्पाइरोमेट्री जाँच की गई एवम अस्थमा के मरिज़ो को एलर्जी से बचाव के उपाय बताये गये। अस्थमा एवं एलर्जी की इन मरीजों को दवाईयों को सही तरीक़े से लेने की विधि भी यहाँ समझायी गई। अस्थमा के मरीजों को इन्हेलर लेनें से क्या फ़ायदा है, टैबलेट एवं शिरप से अस्थमा का इलाज क्यों संभव नहीं है, इस विषय पर डॉ श्रीकान्त गिरि ने मरीज के परिजनों को विस्तृत रूप में समझाया। इन्हें बताया गया कि एलर्जी टेस्टिंग क्यों आवश्यक है तथा एलर्जी के उपचार में कैसे मददगार हैं।बच्चों में बार बार खांसी होना रात को तकलीफ़ बढ़ जाना, बारिश एवं ठंडी के दिनों में लक्षण बढ़ जाना, छाती से सिटी जैसी आवाज़ आना, साँस लेनें में तकलीफ़ होना, जकड़न अस्थमा के लक्षण हो सकते है। स्पाइरोमेट्री एवं ऑसिलोमीटरी जाँच से अस्थमा की जाँच संभव है।अस्थमा से संबंधित सभी प्रकार की जाँच शिशु भवन में उपलब्ध है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *