मैनपुर

अंततः नवीन हाई स्कूल भूतबेड़ा में प्रवेश हुआ प्रारंभ, आदिवासी वनांचल के छात्रो को प्रवेश दिलाने बिरसा मुंडा युवा संगठन के युवा कर रहे प्रचार प्रसार

Share this

अंततः नवीन हाई स्कूल भूतबेड़ा में प्रवेश हुआ प्रारंभ, आदिवासी वनांचल के छात्रो को प्रवेश दिलाने बिरसा मुंडा युवा संगठन के युवा कर रहे प्रचार प्रसार

पुलस्त शर्मा मैनपुर – भूतबेड़ा में हाई स्कूल की मांग क्षेत्रवासियों के लंबे संघर्ष के बाद पूरा हुआ क्योंकि इस क्षेत्र मे हाई स्कूल की लंबे समय से मांग किया जा रहा था जो अब जाकर पूरी हुई है। हाई स्कूल भूतबेड़ा प्रभारी प्राचार्य पवन सिंह ठाकुर ने जानकारी मे बताया कि हाई स्कूल के लिए डाइस कोड मिल गया है हाई स्कूल भूतबेड़ा शिक्षा सत्र 2023- 24 स्कूल उन्नयन होकर 27 सितंबर 2023 में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं क्षेत्रीय मुखियाओं के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। परंतु यहां के बच्चे अन्यत्र हाई स्कूल में भर्ती हो जाने के कारण स्कूल संचालन नहीं कर पाए थे। इसी शिक्षा सत्र 2024- 25 में नवमी कक्षा के लिए छह पोषित शाला पूर्व माध्यमिक शाला भूतबेड़ा, कोचेंगा, गरीबा, भाँठापानी, कोदोमाली, मोंगराडीह उत्तीर्ण आठवीं के बच्चों की संख्या 75 है इसमें से लगभग 40 से 50 बच्चे नवीन हाई स्कूल भूतबेड़ा में भर्ती हो सकते हैं। इतने बच्चों के अध्यापन के लिए शिक्षक की व्यवस्था के लिए जिला कलेक्टर से मांग करते हुए नवीन हाई स्कूल भूतबेडा में बच्चों को प्रवेश दिलाने प्रभारी प्राचार्य पवन सिंह ठाकुर ने पालकों से आग्रह किया है।

स्कूलों की व्यवस्था सुधारने युवाओं ने उठाया जिम्मा

ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के अंतर्गत 300 युवाओं के टीम ने पिछले वर्ष फूलचंद मरकाम के नेतृत्व में जय बिरसा मुंडा युवा संगठन समिति बनाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, सहयोग ये लक्ष्य के अनुसार लगातार कार्य कर रहे हैं। जिसकी क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के अंतर्गत जितने भी स्कूल आंँगनबाड़ी है सभी में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति को लेकर लगातार समन्वय स्थापित करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षकों एवं पालकों के साथ बैठक आयोजित कर शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए अहं भूमिका निभा रहे हैं। जिसमें बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत, शिक्षकों की पहुंँच पालकों तक, पढ़ाई लिखाई स्कूलों में बराबर होता रहे। युवाओं के द्वारा समयानुसार स्कूलो मे निरीक्षण भी किया करते हैं। समिति के संरक्षक फूलचंद मरकाम ने पिछले वर्ष 12वीं साइंस, गणित, कॉमर्स मे 75 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्राओ को एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने के घोषणा करते हुए स्कूली छात्राओ का मनोबल भी बढ़ाया है। कोई भी गंभीर मरीज जिन्हें खून की जरूरत है उन्हें निस्वार्थ रूप से युवाओं के द्वारा खून भी देते हैं अभी तक 30 यूनिट खून देने के लिए निस्वार्थ रूप से गरियाबंद, उड़ीसा, रायपुर, धमतरी, अस्पताल पहुंँचकर दे चुके हैं आगे भी लगातार जारी है गरीबी शिक्षा एवं स्वास्थ्य में बाधक नहीं आनी चाहिए। जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग भी लगातार कर रहे हैं। आदिवासी मूलनिवासी समाज के संस्कृति को जीवंत रखने जय बिरसा मुंडा युवा संगठन के बैठक में आदिवासी संस्कृति एवं महान पुरुष पर चर्चा करते हुए वेशभूषा रहन-सहन के अनुरूप ही बैठक संचालन होता है। नवीन हाई स्कूल भूतबेड़ा में बच्चो को प्रवेश दिलाने के लिए लगातार पालकों से संपर्क करने में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। जिनके जिम्मा जय बिरसा मुंडा युवा संगठन का संचालन हो रहा है। उनके संरक्षक फूलचंद मरकाम, अजय नेताम, अध्यक्ष रमेश मरकाम, उपाध्यक्ष नंदलाल नागेश, कोषाध्यक्ष रविंद्र मरकाम, सचिव कार्तिक नेताम, संचालक धनेन्द्र सूर्यवंशी, सलाहकार टीकम मरकाम है। गरियाबंद जिला के कलेक्टर, एसडीएम मैनपुर द्वारा राजा पड़ाव क्षेत्र के मूलभूत बुनियादी मांगों के निराकरण के दिशा में कृत संकल्पित हैं। संगठन के कार्यों को जानने एवं उत्साहवर्धन के लिए मुखियाओ के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर डाँक्टर तुलसीदास मरकाम को न्योता दिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *