केन्द्रीय विद्यालय में आरंभ हुआ विज्ञान का संभाग स्तरीय दक्षता अधिगम प्रशिक्षण
केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली एवं श्री अरविंदो सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक विज्ञान के लिए दक्षता आधारित अधिगम पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 1 जुलाई से 05 जुलाई 2024 तक के० वि ० बिलासपुर में आयोजित हो रहा है। प्रशिक्षण शिविर के समारोह का उदघाटन विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार झा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। संगीत शिक्षक लक्ष्मण कौशिक के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विदित हो कि इसमें केन्द्रीय विद्यालय संगठन, रायपुर संभाग के विज्ञान विषय के 37 स्नातक शिक्षक सम्मिलित हो रहे हैं।
इस शिविर में संसाधक के रूप में श्री अरविंदो सोसायटी के पाठ्यचर्या प्रशिक्षण प्रबंधक श्री दीपक एवं सुश्री ज्योति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विज्ञान विषय पर विद्यार्थियों के ज्ञान, कौशल एवं मनोवृत्ति का एकीकरण करते हुए चिंतन कौशल के विकास हेतु प्रशिक्षण दिया।
इन प्रतिभागियों को आगामी पांच दिवसों तक आलोचनात्मक चिंतन एवं दक्षता आधारित अधिगम को विद्यालय में व्यावहारिक तौर पर लागू करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 के उपबंधों की भी संक्षिप्त एवं उपयोगी जानकारी दी जाएगी।
प्रतिभागियों में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु खासा उत्साह देखा गया। केन्द्रीय विद्यालय रायगढ़ की प्रतिभागी स्वाति सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि इसमें प्राप्त जानकारी द्वारा हम अपने विद्यार्थियों में चिंतन कौशलों का विकास कर दक्षता आधारित अधिगम को व्यावहारिक धरातल पर लागू कर सकेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार झा ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों को अपने शिक्षण कौशल को निखारने में यह प्रशिक्षण सहायक सिद्ध होगा। राष्ट्रीय शिक्षा के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने ज्ञान को अद्यतन करके शिक्षण बिंदु को विद्यार्थियों के अनुभव जगत से जोड़कर अनुभव जन्य शिक्षण प्रदान करें। कार्यक्रम का संचालन सुनील पाण्डेय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन व आभार प्रदर्शन अनिल एक्का ने किया।