मैनपुर

गोहरापदर भाजपा मंडल में मोदी जी के तीसरे कार्यकाल का प्रथम मन की बात कार्यक्रम को ग्रामीणों ने सूना

Share this

गोहरापदर भाजपा मंडल में मोदी जी के तीसरे कार्यकाल का प्रथम मन की बात कार्यक्रम को ग्रामीणों ने सूना

पुलस्त शर्मा मैनपुर – भाजपा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम 111 वां एपीसोड को गोहरापदर के बूथ क्रमांक 158 सुनी गई, साथ ही गोहरापदर भाजपा मंडल के विभिन्न बूथों में भी सुनी गई
आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने अपने तीसरे कार्यकाल के प्रथम मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव,हूल दिवस,पेरिस ओलंपिक पर,पर्यावरण दिवस,कुवैत रेडियो के हिंदी शो ,योग दिवस,अरकू कॉफी,पुलवामा की स्नो पीस,जगन्नाथ रथ यात्रा तथा विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने विस्तार से देश की जनता को संबोधित किया एवं टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत पर जमकर सराहना की एवं जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
तत्पश्चात मोदी जी ने “लोकसभा चुनाव” के संबंध में कहा मैं देशवासियों को धन्यवाद करते हुं उन्होंने देशवासियों की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास दोहराया है 2024 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ था ।
तथा” विश्व पर्यावरण” दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा”हम मां को कुछ दे तो नहीं सकते,लेकिन कुछ और कर सकते हैं क्या? मैने दुनिया के लोगो से अपील की है कि एक पेड़ मां के नाम से जरूर लगाए मुझे खुशी है यह अभियान तेजी से बड़ रहा है !
मन की बात कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,पि.व.मोर्चा अध्यक्ष लम्बोदर साहू,मीडिया प्रभारी तुलसीराम सेन,चिकित्सा प्रकोष्ठ मंडल संयोजक डॉ.रामदास मानिकपुरी,पुर्व जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती रनिया तिवारी,शेनवारी यादव,बलभद्र नेताम,महेश सिन्हा,गुनेश्वर ध्रुवा,सिद्धेश्वर मांझी,बीरबल बघेल,घनाराम यादव,जादवोराम नागेश, भागीरथी दौरा, संतोष दौरा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *