बिलासपुर की वैभवी शर्मा बनी लॉरियल मिस छत्तीसगढ़।
बिलासपुर।बिलासपुर की वैभवी शर्मा ने दुर्ग में जिल इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित लॉरियल मिस छत्तीसगढ का खिताब जीता , मुबई के क्राईम पेट्रोल दस्तक के प्रोड्यूसर प्रदीप पाली एंड ग्रुप हर साल लॉरियल मिस छत्तीसगढ़ का आयोजन करते हैं जिसमें प्रदेश भर से प्रतिभागी भाग लेते हैं जिसमें इस बार बिलासपुर से वैभवी शर्मा ने भी भाग लिया था और मिस छत्तीसगढ़ 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया।