
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं मां सर्व मंगला स्व सहायता समूह द्वारा वृक्षारोपण
गणेश नगर अन्नपूर्णा कॉलोनी में दी.अ.यो राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व मां सर्व मंगला स्व सहायता समूह द्वारा रविवार को वृक्ष लगाकर वृहद वृक्षारोपण किया। महिलाओं ने बताया कि पेड़ पौधे हमारे मित्र हैं इन्हीं की वजह से हम जिंदा है एवं हमारा शरीर स्वस्थ रहता है सदैव हम सभी मिलकर एक-एक पेड़ जरूर लगाए और पेड़ों की सुरक्षा भी करें यह हमारा जिम्मेदारी व कर्तव्य भी है और अपनी सांसों की रक्षा करें साथ ही साथ शासन से आग्रह किया जाता है की सभी आवासीय मकान का नक्शा पास करने के पश्चात प्रत्येक मकान के सामने एक पेड़ तथा वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था का पालन कड़ाई से करने का अनुरोध किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में महिला समूह के सी.ई.ओ अनुराधा मेडम अध्यक्ष जे.मीरा राव सहित श्रीमती मोना जायसवाल, पी ज्योति, बी लता , बी अरुणा, जी स्वाति, पी रत्ना, जे प्रभावती, टी श्यामला, जी धनलक्ष्मी मुस्कान दुबे आदि अनेक महिलाओं का विशेष योगदान रहा है।
