बिलासपुर वॉच

जीवन में शिक्षा के बिना विकास नहीं:लहरिया

Share this

जीवन में शिक्षा के बिना विकास नहीं:लहरिया

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। आत्मानंद स्कूल मस्तूरी द्वारा विकासखंड स्तरीय विद्यालय प्रवेशोत्सव एवं न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना हम जीवन में किसी भी प्रकार की विकास की उम्मीद नहीं कर सकते। शिक्षा आज की पीढ़ी के लिए आवश्यक है, इसीलिए सभी को जन-जन तक शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास करना चाहिए।उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे हर पीढ़ी विकसित एवं खुशहाल, आत्मनिर्भर बन सकती है। इसलिए शिक्षा ग्रहण करने में कोई भी कोताही न बरतें। मस्तूरी बीईओ शिवराम टंडन ने मस्तूरी शिक्षा विभाग से संबंधित प्रतिवेदन का वाचन करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को उपहार शिक्षा मिले और उनका सर्वांगीण विकास हो।विद्यार्थियों, उसके अभिभावक और शिक्षक शिक्षा की तीन मुख्य कड़ी है, इन तीनों के समन्वय से बच्चा आगे बढ़ता है। इससे पूर्व अतिथियों ने मां शारदे की आराधना के बाद शुरुआत की। इसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ बैच लगाकर किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य धर्मेंद्र कोशले, जनपद पंचायत के सभापति दामोदर कांत पिंटू जांगड़े, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय अंचल संतोष मिश्रा, अमृत राठौर मस्तूरी सेजेस वर्कशॉप, जेपी ओझा वर्कशॉप कन्या मस्तूरी सैम्युल वर्कशॉप बालक मस्तूरी गीता क्वीन हालदार हिरीं वर्कशॉप यूके पंकज उपस्थित रहे। शाला प्रवेशोत्सव में सेजेस प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मस्तूरी, अंग्रेजी माध्यम शासकीय विद्यालय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक मस्तूरी, कन्या एवं बालक उमा। विद्यालयों के कक्षा पहली, छठी, नवमी में प्रवेश लेने वाले नवप्रवेशी बच्चों को तिलक वंदन, गणवेश, पाठ्यपुस्तकें प्रदान करते हुए मिष्ठान वितरण कर अभिनन्दन किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *