Wednesday, July 3, 2024
Latest:
मैनपुर

कम लागत में ज्यादा उत्पादन लेने मृदा स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी,,,, भावेश शांडिल्य

Share this

कम लागत में ज्यादा उत्पादन लेने मृदा स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी,,,, भावेश शांडिल्य

पुलस्त शर्मा मैनपुर – कृषि विभाग मैनपुर के द्वारा 29जून को विकासखंड मुख्यालय के ग्राम मुड़गेल माल व बजाडी़ मे किसानों को मृदा स्वास्थ्य मिट्टी परीक्षण हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भावेश शांडिल्य द्वारा किसानों को जानकारी में बताया कि मृदा स्वास्थ्य परीक्षण पूर्ण रूप से निशुल्क है।हमें अपने खेत की मिट्टी की जांच आवश्यक रूप से करवाना चाहिए मिट्टी जांच में हमें पता चलता है कि कौन से पोषक तत्व हमारे खेत में उपलब्ध है। और कौन से आवश्यक तत्व की कमी खेत में है।जो पौधों के लिए आवश्यक होता है। मिट्टी परीक्षण द्वारा हम संतुलित मात्रा में खाद का उपयोग कर सकते हैं और अनावश्यक रूप से खेत में उपयोग करते हैं उस पर नियंत्रण किया जा सकता है।

कम लागत में ज्यादा उत्पादन लेने के लिए मृदा स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक है । मृदा परीक्षण द्वारा कृषकों को अपनी खेती में मृदा की अम्लता, क्षारीयता एवं 14 पोषक तत्वों की कमी या अधिकता का पता चलता है। कृषक अपने खेतों की मिट्टी जांच कराते हुए उर्वरक के प्रयोग कम कर कृषि लागत को कम कर सकते हैं।
मिट्टी परीक्षण प्रशिक्षण में विशेष रूप से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भावेश शांडिल्य, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्याम सुंदर भुवार्य,ठाकुर राम ध्रुव, नंदलाल देव, शशिकांत पटेल, एवं किसान रिखी राम नागेश, कुलेश्वर यादव,धनेश्वर, बलभद्र बघेल, जोगेश्वर यादव, रोहित कुमार, खेमराज, डोमार यादव,इंद्रजीत, किसान मित्र उमाशंकर साहू, रूपेंद्र यादव, मनीराम, कीबो, भुवनेश्वर, गोपचंद, गिरधारी, तुलसीराम, झुमुक लाल नागेश,राम प्रसाद, बिशेषर धुर्वा, भीमसेन मरकाम सहित सैकड़ो की संख्या में किसानो की उपस्थिती रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *