Wednesday, July 3, 2024
Latest:
मैनपुर

तहसील कार्यालय मे तहसीलदार जी.एल. साहू के नेतृत्व में पटवारियों ने किया औषधी सहित फलदार पौधो का रोपण

Share this

तहसील कार्यालय मे तहसीलदार जी.एल. साहू के नेतृत्व में पटवारियों ने किया औषधी सहित फलदार पौधो का रोपण

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील कार्यालय परिसर मे आज सोमवार को तहसीलदार जी.एल साहू के नेतृत्व में पटवारियों द्वारा वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कई औषधी सहित फलदार छायादार पौधो का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में तहसीलदार जी.एल. साहू, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, देहारगुड़ा पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक चित्रसेन पटेल, भाजपा महामंत्री एवं पत्रकार पुलस्त शर्मा सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय परिसर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत फलदार पौधे आम, कहर, नारियल, नींबू, अमरूद, जामुन व छाया दार पौधे में पीपल, बरगद, नीम, अशोक के पौधे रोपित करते हुए इसके संरक्षण संवर्धन के शपथ लिया गया। इ

स दौरान विभिन्न प्रजाति के वृक्ष लगाते हुए तहसीलदार जी.एल. साहू ने कहा कि आज तहसील कार्यालय परिसर सहित आसपास के ग्रामो मे पटवारियों के सहयोग से वृक्षारोपण किया जा रहा है और वृक्षारोपण के साथ इन वृक्षो की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी हम सब की है पर्यावरण को शुध्द रखने के लिये वृक्षारोपण आवश्यक है और हम सभी को अपने जीवन काल में वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे तहसीलदार गेंदलाल साहू, प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल, भावेश ध्रुव, रजनीश रामटेक, आर.आई प्रमोद पांडे, पटवारी टकेश्वर वर्मा, नीरज दीवान, प्रमिला खटकर, अजय राजभर, संतोष यादव, टुपेश्वरी नेताम, गिरधरलाल, लखन सहित तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *