देश दुनिया वॉच

भारत ने 17 साल के बाद जीता टी20 विश्वकप, दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया

Share this

भारत ने 17 साल के बाद जीता टी20 विश्वकप ,भारतीय टीम ने साल 2007 में इससे पहले विश्व कप अपने नाम किया था.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए ।  जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी।

एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे. तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की. इसके बाद कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही. कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए. जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. दूसरी ओर अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके. जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया.


क्विंटन डिकॉक (39),  ट्रिस्टन स्टब्स (31) हेनरिक क्लासेन (52) रन बनाए दमदार बल्लेबाजी करते नजर आए

इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता है। 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है। 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था। जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भावुक नजर आए. उनके अलावा हार्दिक पांड्या के आंसू भी छलक पड़े

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *