मैनपुर

नए लागू होने वाले कानून की जानकारी जरूरी – डॉ तुलसीदास मरकाम

Share this

नए लागू होने वाले कानून की जानकारी जरूरी – डॉ तुलसीदास मरकाम

मैनपुर में नये कानून के सबंध में दी गई जानकारी बडी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधि व क्षेत्र के लोग

लपुलस्त शर्मा मैनपुर – एक जुलाई से देश में तीन नए कानून प्रचलन में आएंगे कानून के विषय में हर वर्ग को जानकारी देने के लिए प्रशासन द्वारा आज गुरुवार को सामुदायिक भवन मैनपुर मे एक कार्यशाला आयोजित कर कानून के बारे में विस्तार से बताया गया जिसमें बडी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव एवं वरिष्ठजन के साथ सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित हुए इस दौरान मैनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम एवं एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे, पहली जुलाई 2024 को लागू होने वाले नए कानून के सबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एसडीएम मैनपुर तुलसीदास मरकाम ने कहा कि 01 जुलाई 2024 से लागू हो रहे है अधिकारी सहित नागरिकों को इसकी जानकारी होनी चाहिए,

सभी के लिए आवश्यक है कि स्वंय भी इन कानूनों को समझे तथा दुसरो को भी जागरूक करें।
मैनपुर एसडीओपी बाजीलाल सिंह ने बताया कि एक जुलाई 2024 से कानून लागू होने के बाद कोई भी अपराध होने पर नये कानून के अंतर्गत घटना या अपराध पंजीबद्ध होगा। उन्होने ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने की बात कही है। इस दौरान उन्होने नये कानून के सबंध में विस्तार से बताया इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैनपुर अंजली खलखों, तहसीलदार मैनपुर गेंदलाल साहू, रमाकांत कैवर्त, वन परिक्षेत्र अधिकारी डी.के सोनी, संजीत मरकाम, अमर सिंह ठाकुर, गौरीशंकर, गुलशन यदु, नरेश ध्रुव, प्रेम ध्रुव, संतोष गुप्ता, बिजली विभाग के अधिकारी संजीत बंजारे, राजकुमार साहू, उपेन्द्र नेताम, त्रिवेन्द्र नागेश, संजय नंदलाल, संजय राजपुत, निलाम्बर यदु, कैलाश ठाकुर, अशोक मोहंती, खेलन दीवान, जिलेन्द्र नेगी, घनश्याम नागेश, श्री ग्वाले, बसंत सिन्हा, बसंत जगत, भूषण डोंगरे सहित बडी संख्या अधिकारी कर्मचारी वरिष्ठ नागरिक सचिव सरपंच उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *