बिलासपुर वॉच

केन्द्रीय विद्यालय में हुआ दक्षता आधारित अधिगम प्रशिक्षण

Share this

 

केन्द्रीय विद्यालय में हुआ दक्षता आधारित अधिगम प्रशिक्षण

केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली एवं श्री अरविंदो सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हिंदी के लिए दक्षता आधारित अधिगम पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 24 जून से 28 जून 2024 तक के० वि ० बिलासपुर में आयोजित हो रहा है। प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उमेश कुर्रे ने सर्वप्रथम माँ शारदे के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। संगीत शिक्षक लक्ष्मण कौशिक ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विदित हो कि इसमें केन्द्रीय विद्यालय संगठन, रायपुर संभाग के लगभग 37 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
इस शिविर में संसाधक के रूप में श्री अरविंदो सोसायटी के पाठ्यचर्या प्रशिक्षण प्रबंधक श्री नागेंद्र सिंह पालीवाल एवं सुश्री पलक सक्सेना ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों के ज्ञान, कौशल एवं मनोवृत्ति का एकीकरण करते हुए चिंतन कौशल के विकास हेतु प्रशिक्षण दिया।
इन प्रतिभागियों को आगामी पांच दिवसों तक दक्षता आधारित अधिगम को विद्यालय में व्यावहारिक तौर पर लागू करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 के उपबंधों की भी संक्षिप्त एवं उपयोगी जानकारी दी गई।
प्रतिभागियों में इस शिविर हेतु खासा उत्साह देखा गया। केन्द्रीय विद्यालय चरौदा भिलाई की प्रतिभागी सरला उइके ने बताया कि इस शिविर को लेकर हम रोमांचित हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि इसमें प्राप्त जानकारी द्वारा हम स्वयं में एवं अपने विद्यार्थियों में चिंतन कौशलों का विकास कर दक्षता आधारित अधिगम को व्यावहारिक धरातल पर लागू कर सकेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उमेश कुमार कुर्रे ने कहा कि मैं केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के आयुक्त माननीय विनोद कुमार जी के प्रति यह सुनहरा अवसर प्रदान करने हेतु कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ एवं उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। कार्यक्रम का संचालन सुनील पाण्डेय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन व आभार प्रदर्शन एलिज़ाबेथ मैथ्यू ने किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *