आंधी तूफान से धान के गोडाउन का छप्पर उड़ा, 3 लाख से अधिक का नुकसान
सरायपाली। बीते रात करीब 7-8 बजे आंधीतूफ़ान और बारिश से एक किसान का गोदाम पूरा छप्पर उड़ गया. टीन का सेड और एंगल पाइप भारी आंधी से मुड़ गए टीन चपाती कर बर्बाद हो गया. किसान ने खेती करने से पहले धान रखने के लिए हालही में गोदाम बनवाया था
दौउ गुड़ी परसकोल के एक किसान ठण्डारम नायक का इस अंधड़ से लगभग 3 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. बाकि इस तूफ़ान से किसी को भी जान या घायल होने कि खबर नहीं मिली है. ठंडा राम ने इसकी मौखिक सूचना क्षेत्र के पटवारी को दिया है. फिलहाल अभी तक इसकी लिखित शिकायत संबधित अधिकारी को नहीं किया है।