क्रांतिकारियों की भूमि तोषगाँव में लेफ्टिनेंट निलेश प्रधान का स्वागत : धर्मेंद्र
प्रखर वक्ता एवं समाजसेवी विद्याभूषण सतपथी और धर्मेंद्र चौधरी संचालक फुलझर डिफेंस एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में एनडीए की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी कर प्रथम गृह आगमन पर लेफ्टिनेंट निलेश प्रधान का ऐतिहासिक तरीके से ग्रामवासियों एवं सैन्य प्रशिक्षार्थियों द्वारा जुलूस निकालकर भव्य स्वागत समारोह संपन्न हुआ जिसमें धर्मेंद्र चौधरी, अध्यक्ष, पूर्व सैनिक परिषद फुलझर अंचल के विशेष आग्रह पर पूर्व सैनिक परिषद महासमुंद के सदस्यों ने अपने निशुल्क प्रशिक्षार्थियों के साथ इस कार्यक्रम की भव्यता पर चार चांद लगा दिए जिसमें पूर्व सैनिक पुरूषोत्तम डनसना जी का विशेष योगदान रहा ज्ञात हो पूर्व सैनिक पुरूषोत्तम डनसना इसी वीर भूमि के लाल है जो वर्तमान में महासमुंद में निवासरत है और वहां के बच्चों को निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण मुहैया करा रहे हैं और लेफ्टिनेंट निलेश प्रधान जी को भी इन्ही से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ था। कार्यक्रम के उदबोधन कड़ी में विद्याभूषण सतपथी द्वारा इस ऐतिहासिक दिन को गणीत में 12 और 6 मिलकर 18 होता है मगर लेफ्टिनेंट निलेश प्रधान जी ने ‘भारत मे सबसे कठीन परिक्षा (NDA) मे सफल होकर ‘ 12 और 6 को 24 (12/06/2024) बनाकर दिखाया और इस दिन को ग्राम तोषगाँव के लिए गौरवान्वित और ऐतिहासिक बनाया
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्या भूषण सतपथी ने महासमुंद एवं फुलझर अंचल के आए हुए पूर्व सैनिकों का सम्मान साल एवं श्रीफल भेंटकर किये तथा अग्निवीर में लिखित परीक्षा पास करने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार देकर हौसला अफजाई किये
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पत्रकार दिलीप गुप्ता, पुर्व सैनिक परिषद महासमून्द से पुरूषोत्तम डनसना, प्रदिप चन्द्राकर,लक्ष्मीचन्द,नंदकिशोर सिन्हा , छग पुलीस बल से जितेंद्र नेताम एवं निशूल्क सैन्य प्रशिक्षण केन्द्र से आये प्रशिक्ष्यार्थी एवं पुर्व सैनिक परिषद फूलझर अँचल से ओम प्रकाश साहू, मायाराम पटेल, जयप्रकाश नायक, सदाशिव चौहान, महेंद्र केवट, लक्ष्मी नारायण साहू, शौकीलाल पटेल पुरुषोत्तम डनसना, धर्मेंद्र चौधरी, संचालक फुलझर डिफेंस अकादमी एवं इनके प्रशिक्षार्थी सम्मिलित रहे