देश दुनिया वॉच

कुवैत अग्निकांड: 49 लोगों की मौत, मृतकों में 40 से ज्यादा भारतीय, MoS कीर्तिवर्धन कुवैत के लिए रवाना

Share this

नई दिल्ली। कुवैत के मंगाफ में छह मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में अब तक 49 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें से भारतीयों की संख्या 40 से अधिक है जबकि घायलों की संख्या 50 बताई जा रही है. इसे कुवैत के इतिहास की सबसे भयावह बिल्डिंग फायर बताया जा रहा है. इस हादसे के बाद विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं.

ये आग प्रवासी मजदूरों की एक रिहायशी बिल्डिंग में बुधवार तड़के उस समय लगी, जब अधिकतर लोग सो रहे थे. इस बिल्डिंग में कुल 196 लोग रहते थे, जिन्हें आग लगने के बाद संभलने का मौका भी नहीं मिला. अधिकतर लोगों की दम घुटने से मौत हुई है.

इस घटना के बाद विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने कल शाम पीएम के साथ बैठक की थी. वहां पहुंचते ही स्थिति साफ हो जाएगी. स्थिति ये है कि अधिकतर पीड़ित जल गए हैं. कुछ शव इस कदर जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है. पीड़ितों की पहचान के लिए DNA जांच चल रही है. जैसे ही शवों की पहचान हो जाएगी, उनके परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा और शवों को भारतीय वायुसेना के विमान से स्वदेश लाया जाएगा. हमारे पास कल रात के ताजा आंकड़े हैं, जिसके अनुसार इस हादसे में 48 से 49 लोगों की मौत हुई है, इनमें भारतीयों की संख्या 43 के आसपास है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *