रायपुर :- अशोका रतन, रायपुर निवासी मनोरमा मूंदड़ा का शरण आज दिनांक : 12.06.2024 को प्रात 8 बजे हो गया है। अंतिम यात्रा अशोका रतन स्थित निज निवास (32 बंगला, कोरल बिल्डिंग ) से आज शाम 4:30 बजे, मारवाड़ी मुक्ति धाम के लिए जाएगी।आप छगन लाल मुंदड़ा की भाभी एवम संदीप मूंदड़ा की माँ एवं आयांश की दादी थी।
अशोका रतन, रायपुर निवासी मनोरमा मूंदड़ा का निधन..आज शाम 4:30 बजे, मारवाड़ी मुक्ति धाम मे होगा अंतिम संस्कार
