बिलासपुर वॉच

गुरु अर्जन देव के शहीदी पर्व पर दयालबंद गुरुद्वारा में छबील सेवा और लंगर बरताया गया

Share this

गुरु अर्जन देव के शहीदी पर्व पर दयालबंद गुरुद्वारा में छबील सेवा और लंगर बरताया गया

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। सिख समाज के सिरमौर शहीदों के सरताज धन धन श्री अर्जुन देव जी की पावन शहीदी पूरब पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में बहुत ही श्रध्दा के साथ गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद मे मनाया गया।
श्री गुरु अर्जुन दे बसव जी की शहिदी पूरब को मुख रखकर गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद मे विशेष दीवान सजाया गया। जिसमें सुबह के विशेष दीवान में 10:00 बजे से 10:30 बजे तक साध संगत जी द्वारा कीर्तन किया। उपरांत 10:30 बजे से 11:30 बजे तक भाई साहब भाई प्रताप सिंह जी हुजुरी रागी जत्था दयालबंद के द्वारा कीर्तन से संगत को निहाल किया गया। उपरंत 11:30 से 12:00 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह बडला जी कथा एवम शब्द विचार रखे। उपरंत 12:00 बजे से 1:30 बजे तक अमृतसर साहिब से इस शहीदी पूरब के लिए विशेष रूप से पधारे भाई कुलजीत सिंह जी नरेबी कीर्तन एवं शब्द विचार से समुह संगत को निहाल किया, उपरंत समुह साध संगत में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *