
यादव समाज को केबिनेट विस्तार में मौका दिया जाए … नरेन्द्र ,
सरायपाली – अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यादव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को स्मरण पत्र भेज कर आगामी मंत्रीमंडल विस्तार में दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव को केबिनेट मंत्री बनाये जाने की मांग की है , नरेन्द्र कुमार यादव ने मांग पत्र में लिखा है कि रायपुर दक्षिण के कददावर विधायक व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के लोकसभा सांसद बनने के कारण उनकी जगह पिछड़ा वर्ग से विधायक गजेन्द्र यादव को केबिनेट मंत्री बनाया जाना आवश्यक है , यादव समाज की 22 लाख आबादी की बहुलता को प्राथमिकता के साथ मंत्रीमंडल में जगह देकर विधायक गजेन्द्र यादव को केबिनेट मंत्री बनाया जाना चाहिए , वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के आरएसएस प्रमुख बिश्राराम यादव के पुत्र गजेन्द्र यादव को केबिनेट मंत्री बनाये जाने से यादव समाज गौरवान्वित महसूस करेगा , यादव समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यादव ने पत्र में लिखा है कि पिछड़ा वर्ग की आबादी में यादव समाज 22 लाख आबादी के साथ समाजिक जनगणना में दुसरे स्थान पर होने के बावजुद लोकसभा चुनाव और राज्य सभा चुनाव मे टिकट नहीं देना और सत्ता में भागीदारी नहीं मिलना यादव समाज के लिये घोर चिंता का विषय है , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से निवेदन करते हुए लिखा गया है कि यादव समाज को मंत्रीमंडल विस्तार में और आयोग निगम मंडल गठन में सम्मानजनक पद दिया जाना आवश्यक है ,
