कुसमी

घासी/ घसिया समाजिक भवन मानपुर में घासी समाज की आकस्मिक समीक्षा बैठक हुई

Share this

घासी/ घसिया समाजिक भवन मानपुर में घासी समाज की आकस्मिक समीक्षा बैठक हुई।

कुसमी (वॉच ब्यूरो) विकास खण्ड शंकरगढ़ के ग्राम सरगावा (कुहूड़ाड) में पूर्व में तथाकथित घटित गौ हत्या काण्ड के सन्दर्भ में दिनांक 08/06/2024 को विकास खण्ड शंकरगढ़ घासी/ घसिया समाजिक भवन ग्राम मानपुर में घासी समाज की आकस्मिक समीक्षा बैठक प्रदेश कानूनी सलाहकार श्री सिकिलसाय हरिवंशी जी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें घासी समाज के प्रदेश संरक्षक श्री पवनसाय राम संभाग अध्यक्ष श्री केश्वर सोनवानी संभाग उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश सम्बल संभाग महामंत्री श्री राजेश जनता संभाग प्रवक्ता: श्री ओम प्रकाश सोनवानी संभाग कोषाध्यक्ष श्री बालेश्वर नायक संभाग मिडिया प्रभारी: श्री सदाराम सारथी जिला अध्यक्ष बलरामपुर: श्री केशवर नायक
जिला महामंत्री बलरामपुर: श्री चंद्रबली सोनवानी जिला सचिव सरगुजा: श्री महेश सोनवानी
ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ़ श्री बालेश्वर सोनवानी कुसमी श्री दीपक सोनवानी
बलरामपुर श्री सुधीर कुमार
भूतपूर्व अध्यक्ष कुसमी श्री जगमोहन सोनवानी ब्लाक संरक्षक शंकरगढ़ श्री बिरबल नायक कुसमी श्री जगसाय सोनवानी ब्लाक उपाध्यक्ष कुसमी श्री रामसाय सोनवानी श्री रामदेव राम
श्री दिनेश सोनवानी ब्लाक सचिव शंकरगढ़ श्री रामदुलार सोनवानी
कुसमी देवलाल नायक ब्लाक कोषाध्यक्ष शंकरगढ़ श्री सुखलाल आचार्य कुसमी संदीप सोनवानी मानपुर अध्यक्ष सुशिल सांडिया
मानपुर से गौरी शंकर, इन्द्र सोनवानी, रुपदेव,सम्पत सोनवानी सरगावा
सीताराम, चंदेश्वर, परमेश्वर, अशोक, मोहन दुबिया, मना, गौरीशंकर सोनवानी कुहुड़ाड सागर राम सोनवानी सतदेव सोनवानी,
बलरामपुर क्षेत्र से अमरसाय सोनवानी फुलसाय आंडिल्या शंकरगढ़ क्षेत्र से
भोटन राम, मोतीलाल, चंद्रबली, मनोज, मुनेश्व विजय कुमार,धर्मदेव.इन लोगों की उपस्थिति में इस विभत्स घटना पर समाज के लोगों ने उस सभा में आए हुवे, सभी पदाधिकारी एवं ग्राम के आय सामाजिक जनों के द्वारा अपनी- अपनी विचार व्यक्त किए ,एवं समाज ने घटित काण्ड को घोर आपत्ति जताई और गहरा खेद व्यक्त किए, और आने वाले दिनों में आएसी किसी भी तरह की घटना की पुनरावृति ना हों , इसके लिए समाज के पदाधिकारियों ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को सशक्त निर्देश जारी किया, और सभा में उपस्थित सभी के द्वारा संकल्प लिया गया कि गौ हत्या- बन्द हो- बन्द हो.हम गौ माता की रक्षा करेंगे.हम अपना धर्म कभी नहीं बदलेंगे.गौ माता की जय.घासी समाज एक रहेंगे-एक रहेंगे.इसके पश्चात् अध्यक्ष जी के अनुमति से सभा को समाप्त किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *