सुजीत स्वर्णकार के हत्या की हो सीबीआई जाँचः बजरंग दल
सरायपाली। बलरामपुर जिले में बजरंग दल के सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार की निर्मम हत्या को लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल सरायपाली के द्वारा मुख्यमंत्री छ.ग. शासन को पत्र प्रेषित कर इस घटना पर प्रशासन द्वारा लीपापोती का आरोप लगाते हुए इसकी निष्पक्ष रूप से सीबीआई जाँच करवाने और दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की गई है।
बजरंगदल के द्वारा लिखित पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश के बलरामपुर जिला में बजरंग दल के सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार की निर्मम हत्या कर दी गई है और प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में केवल लीपापोती किया जा रहा है। विगत 27 मई को संदिग्ध अवस्था में सुजीत स्वर्णकार का शव जंगल में पाया गया था। मृतक के शरीर, पेट और जांघ में धारदार हथियार से वार किया गया,
जिसका पंचनामा में भी उल्लेख है। इस प्रकार तड़पा-तड़पा कर बर्बरता पूर्वक हत्या करने के बाद उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया। साथ ही जिस लड़की की भी हत्या की गई उसकी बड़ी बहन को
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने की जाँच की मांग
सोन् खान गौ तस्कर का रात के 1 बजे फोन आता है और इससे इस षड्यंत्र की पुष्टि होती है। उन्होंने आगे लिखा है कि बजरंग दल के सह संयोजक की हत्या एक गहरी साजिश है और हिन्दु रक्षकों को हतोत्साहित करने का एक कुत्सित प्रयास है। इसके अलावा हाल ही में सरकार गठन के बाद से प्रदेश में जिहादियों के द्वारा कवर्धा में साधराम यादव की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई, प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी लव जिहाद,
धर्मांतरण व गौ तस्करी के मामले बढ़े हैं। हिन्दू आस्था के केंद्र मंदिरों में विग्रह को तोड़ा गया है, जो हिन्दू धर्म व समाज के सामने गम्भीर चिंता का विषय है।
प्रदेश में इस प्रकार की घटनाओं को लेकर शासन के मंत्रियों का व्यवहार भी धर्म व समाज के प्रति सकारात्मक नहीं दिखाई दे रहा है। एक हिंदुत्ववादी सरकार से विश्व हिन्दू परिषद तथा अन्य तमाम हिन्दू संगठन इस तरह के बर्ताव की अपेक्षा नहीं करता है। अतः उनके द्वारा प्रदेश में हो रही इस प्रकार की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है। साथ ही कार्यवाही न होने पर छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा प्रांतव्यापी आंदोलन करने की बात कही गई है। साथ ही सुजीत स्वर्णकार की हत्या के मामले की सीबीआई जांच करवाने, मृतक को सहायता हेतु 1 करोड़ की राशि प्रदान करने की मांग भी की गई है।