वट सावित्री व्रत पर पूरी आस्था और श्रद्धा से सुहागिनो ने की वट वृक्ष की पूजा पति की लम्बी आयु के लिए मांगा वरदान
पुलस्त शर्मा मैनपुर – मुख्यालय मैनपुर सहित अंचलो मे सुहागिनो ने अपने पति की दीर्घायु की मंगल कामना को लेकर आज गुरूवार को वट सावित्री का व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना किया नगर समेत ग्रामीण ईलाकों में सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री का व्रत मनाया गया। जेष्ठ माह की कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि को रखा जाने वाला वट सावित्री का व्रत सौभाग्यवती महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पूरे विधि विधान से वट वृक्ष का पूजन किया बरगद के पेड़ को जल अर्पित कर रोली कुमकुम का तिलक कर कच्चा सूत बरगद के वृक्ष पर लपेटकर परिक्रमा की आरती उतार कर और एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्य की कामना की वट सावित्री व्रत पर नगर तथा तालाबों में स्थित वट वृक्ष की पूजा करने के लिए सुबह से दोपहर व दिन भर महिलाएं व्रत पूजन करती रहीं। दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि जयेष्ठ मास की अमावस्या तिथि को वट सावित्री का व्रत किया जाता है इस दिन सौभाग्यवती महिलाएं अपने पति के दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना से वट वृक्ष की पूजा करती है और यमराज को भी प्रसन्न करती हैं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन देवी सावित्री ने अपने पति सत्यवान के लिए यमराज से जीवन दान पाया था इस व्रत से प्रसन्न होकर यमराज ने सत्यवान को पुनः जीवितकर सावित्री को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद दिया। नगर के दुर्गा मंदिर परिसर, जाड़ापदर, हरदीभाठा, जिड़ार, इंदागांव, तौरेंगा सहित अंचलो में आज वट सावित्री पर्व पर महिलाओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना परिक्रमा की गई।