प्रांतीय वॉच

CG News: जांजगीर के जंगल में फल-फूल रहा था जुआ-सट्टा का कारोबार…7 आरोपी हुए गिरफ्तार

Share this

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा के पोड़ीदलहा जंगल में जुआडियो का लगा था महफिल, जुआ खेलते अलग अलग जिले के 7 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत की कार्यवाही। नगदी रकम सहित 2 लाख से अधिक का सामान जब्त किया गया है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी अनुसार, अकलतरा थाना क्षेत्र के पोड़ीदलहा के जंगल में लंबे समय से पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। जिसपर अकलतरा पुलिस और सायबर टीम के द्वारा सयुक्त रूप से रेड की गई। इस दौरान अन्य जुआडि भाग निकले थे। वही मौके पर जुआ खेते 7 जुआड़ी पकड़े गए,जिनके पास से 35 हजार नगदी,6 नाग मोटर साइकिल कीमती 1 लाख 50 हजार रु और 6 नाग मोबाइल कीमती 52 हजार रु 52 पत्ती ताश को बरामद किया गया है। सभी को पकड़कर अकलतरा थाना लाया गया। जिनपर जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2)के तहत कार्यवाही की गई।

पकड़े गए जुआरियों के नाम…

(01) विष्णु प्रसाद लोधी उम्र 52 वर्ष साकिन मोपका थाना सरकंडा

(02) कृष्णा यादव उम्र 35 वर्ष साकिन खैरा थाना सीपत जिला बिलासपुर

(03) विजय ध्रुव उम्र 28 वर्ष साकिन खैरा थाना सीपत जिला बिलासपुर

(04) अरूण कुमार कश्यप उम्र 38 वर्ष साकिन पोडीदल्हा थाना अकलतरा

(05) दिलीप चन्द्राकर उम्र 40 वर्ष साकिन जयरामनगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

(06) अरविन्द्र यादव उम्र 33 वर्ष साकिन कापन मुडपार चौकी नैला जिला जांजगीर चांपा

(07) अजय राठौर उम्र 40 वर्ष साकिन गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *