रायपुर वॉच

ऐतिहासिक जीत पर बृजमोहन अग्रवाल को जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह ने सौंपा जीत का प्रमाण पत्र

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 11 सीटों में से 10 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है। वहीं रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को रिकॉर्ड 575285 मतों से हराया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद से रायपुर सहित पुरे प्रदेश में जश्न का माहौल है। जीत की सूचना के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और काफिले के साथ मतगणना स्थल पहुंचें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह ने उन्हें निर्वाचन पत्र सौंपा। वहीं रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने रायपुर में जीत हासिल करने वाले बृजमोहन अग्रवाल को प्रमाण पत्र सौपकर सांसद बनने की बधाई दी।आपको बता दें बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने 1050351 मत हासिल किये, वहीं विकास उपाध्याय को 475066 वोट मिले है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *