रायपुर वॉच

बसना क्षेत्र के किसानो का फर्जीवाड़ा कर गबन करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाही को लेकर विधायक पुरन्दर मिश्रा मुख्यमंत्री साय मिले

Share this

बसना क्षेत्र के किसानो का फर्जीवाड़ा कर गबन करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाही को लेकर विधायक पुरन्दर मिश्रा मुख्यमंत्री साय मिले

रायपुर । बसना विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने प्राथमिक साख समिति के समिति प्रबंधक और कंप्युटर ऑपरेटर के मिली भगत से हुए फर्जीवाड़ा और गबन के कार्रवाही को लेकर रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता पुरन्दर मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले । जिसमें विधायक पुरन्दर मिश्रा ने किसानो मुख से उनके साथ हुए अन्याय को मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि ऋषिकेश साहू, पिता अंर्तयामी साहू निवासी ताला, डिग्री लाल साहू, पिता जगदीश प्रसाद साहू निवासी बैतारी सहित अन्य 27 किसानो को समिति प्रबंधक उमेश भोई एवं कंप्युटर ऑपरेटर मनीष प्रधान के द्वारा 2023-24 में धान का टोकन कट गया है बोल कर धान को मंगवाया गया जिसमें किसानों द्वारा धान खरीदी केंद्र जाड़ामुडा में अपने – अपने धान को लेकर हेमालो द्वारा धान को तौलाकर एवं खरीदी केंद्र के कर्मचारियों द्वारा गिनती कराकर रजिस्ट्री में एंट्री कराया गया जिसके बाद उन्हें धान बिक्री का कोई पर्ची नहीं दिया गया। सम्बन्धी किसानो द्वारा पर्ची मांगने पर आज देंगे – कल देंगे बोल कर टाल दिया गया साथ ही धान की खरीदी को ऑनलाइन नहीं किया गया। किसानो द्वारा 1479.20 कुंतल धान को दूसरे किसानो के रकबा बढ़ाकर उनके खाते में 27 किसानो के धान को बिक्री कर अपने फर्जीवाड़ा खाते में ऑनलाइन चढ़ा कर किसानो द्वारा 1479.20 जिसकी कीमत 32,29,093 लाख का भुगतान किया गया। जिसमें किसानो का कहना की हमारे पास सबूत है कि समिति प्रबंधक और कंप्युटर ऑपरेटर द्वारा उनके साथ फर्जीवाड़ा किया गया है उनका कहना है कि वहा लगे सीसी टीवी फुटेज से, वहां कर्मचारी हेमाल सहित लोग है उनके माध्यम से हम प्रमाणित कर सकते है, जिसमें मुख्यमंत्री साय ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाही करने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी किसान को घबराने की जरूरत नहीं है हमारी सरकार किसान मजदूर की सरकार है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *